CG News: CG पुलिस के जवान ने सरकारी क्वार्टर में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
CG News: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में जिला पुलिस बल के आरक्षक नरेश सलामे ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के कारणों का खुलासा नहीं, पुलिस जांच में जुटी।

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में तैनात जिला पुलिस बल के आरक्षक नरेश सलामे ने शनिवार सुबह अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि अंबागढ़ चौकी के एसडीओपी ताजेश्वर दीवान ने की है।
जानकारी के मुताबिक, नरेश सलामे अंबागढ़ पुलिस थाने में पदस्थ थे और थाना परिसर के बाहर बने सरकारी क्वार्टर में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। सुबह साथी जवानों ने उन्हें फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान मिलने के बाद ही वजह साफ हो पाएगी।
परिवार और साथी सदमे में
इस घटना से थाना परिसर और पुलिस विभाग में शोक की लहर है। नरेश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि सहकर्मी भी यह समझ नहीं पा रहे कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
