Begin typing your search above and press return to search.

CG News: CG पुलिस के जवान ने सरकारी क्वार्टर में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

CG News: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में जिला पुलिस बल के आरक्षक नरेश सलामे ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के कारणों का खुलासा नहीं, पुलिस जांच में जुटी।

CG News: CG पुलिस के जवान ने सरकारी क्वार्टर में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
X
By Ragib Asim

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में तैनात जिला पुलिस बल के आरक्षक नरेश सलामे ने शनिवार सुबह अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि अंबागढ़ चौकी के एसडीओपी ताजेश्वर दीवान ने की है।

जानकारी के मुताबिक, नरेश सलामे अंबागढ़ पुलिस थाने में पदस्थ थे और थाना परिसर के बाहर बने सरकारी क्वार्टर में अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते थे। सुबह साथी जवानों ने उन्हें फंदे पर लटका देखा, जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान मिलने के बाद ही वजह साफ हो पाएगी।

परिवार और साथी सदमे में

इस घटना से थाना परिसर और पुलिस विभाग में शोक की लहर है। नरेश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि सहकर्मी भी यह समझ नहीं पा रहे कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story