Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Congress News: सोशल इंजीनियरिंग करेंगे कांग्रेस पर्यवेक्षक, 11 अक्टूबर से जिला अध्यक्षों की दावेदारी

Chhattisgarh Congress News: कांग्रेस ने पहली बार जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए हैं। ये पर्यवेक्षक दौरे में सामाजिक संगठनों से भी मिलेंगी, किन संगठनों से मिलना है, उसकी सूची बन चुकी है।

Chhattisgarh Congress News: सोशल इंजीनियरिंग करेंगे कांग्रेस पर्यवेक्षक, 11 अक्टूबर से जिला अध्यक्षों की दावेदारी
X
By Anjali Vaishnav

Chhattisgarh Congress News: रायपुर। बिलासपुर और सरगुजा संभाग में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो चुकी है। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिदार को बिलासपुर का पर्यवेक्षक बनाया गया है। सिदार 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे जिला अध्यक्षों के दावेदारों से आवेदन लेंगे और मुलाकात करेंगे। कांग्रेस ने पर्यवेक्षक के लिए विधानसभावार दौरा तय किया है और एक स्थान पर दो ब्लॉक के दावेदार व कार्यकर्ताओं से मुलाकात हो सकेगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार पर्यवेक्षक कल 11 अक्टूबर को सुबह बिलासपुर पहुंच जाएंगे। आते ही वे मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में मस्तूरी और सीपत ब्लॉक व बिल्हा विधानसभा के दावेदारों के साथ भेंट करेंगे। कांग्रेस ने दावेदारों के लिए फार्मेट तय कर दिया है और उसी हिसाब से ही दावेदारों को अपनी जानकारी देनी है। इसके अलावा दावदारों से बातचीत में पर्यवेक्षक दावेदारी की वजह भी जान सकते हैं। इसके बाद तखतपुर और कोटा का नंबर आएगा। 12 अक्टूबर को पर्यवेक्षक बिलासपुर में बिलासपुर और बेलतरा विधानसभा के दावेदारों से मिलेंगे। 13 अक्टूबर को मुंगेली का दौरा तय किया गया है। पर्यवेक्षक के लिए 14 अक्टूबर तक का समय रखा गया है, जिससे समय कम पड़ने पर एक दिन आगे तक वे दौरा कर सकें।

वर्तमान जिला अध्यक्ष रहेंगे दूर

पार्टी ने वर्तमान जिला अध्यक्षों को संगठन की इस प्रक्रिया से दूर रखने के लिए प्रदेश से बाहर से आ रहे पर्यवेक्षक के लिए स्थानीय स्तर पर दो लोगों की तैनाती की है। यही दो कांग्रेस नेता पर्यवेक्षक और दावेदारों के बीच समन्वय का काम करेंगे। विशेष रूप से बिलासपुर में पुराने जिला अध्यक्षों के रहते हुए संगठन चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए गए थे। स्थानीय कांग्रेसियों ने इस बात पर आपत्ति की थी कि पुराने जिला अध्यक्षों के नीचे ही ब्लाॅक और मंडल चुनाव कराए जा रहे हैं, इससे निष्पक्षता पर सवाल खड़ा किया जा रहा था। संभवत: इसे देखते हुए ही कांग्रेस ने बिलाासपुर के पर्यवेक्षक श्री सिदार के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और बस्तर के नेता नरेश ठाकुर को अटैच किया है। श्री ठाकुर भूपेश बघेल की सरकार में पर्यटन मंडल के सदस्य रह चुके हैं और बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने बस्तर से टिकट की दावेदारी भी की थी। प्रदेश कांग्रेस के भी पदाधिकारी रह चुके हैंं।

संगठन और दावेदारों का लेंगे फीड बैक

पार्टी नेताओं ने बताया कि आने वाले पर्यवेक्षक केवल दावेदारों से मुलाकात तक सीमित नहीं रहेंगे। उन्हें दौरे के वक्त सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की भी जिम्मेदारी दी गई है। बिलासपुर में एक शहर अध्यक्ष और दो ग्रामीण अध्यक्षों की नियुक्ति होनी है। इसके लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षक का दौरा होगा। हर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक संगठनों की सूची बनाई गई है, जिनके साथ पर्यवेक्षक की बैठक होगी। माना जा रहा है कि पर्यवेक्षक उसी बहाने दावेदार के बारे में फीड बैक ले सकते हैं और साथ ही संगठन की मजबूती के लिए सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों से सुझाव मांग सकते हैं। इसके अतिरिक्त सामाजिक संगठनों के साथ संवाद से कांग्रेस पार्टी का जुड़ाव भी बढ़ेगा।

Next Story