Chhattisgarh Congress: कांग्रेस में बगावत, टिकट की घोषणा के बाद कई नेताओं ने दिया इस्तीफा, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव!
Chhattisgarh Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में टिकट की घोषणा के बाद कई नेताओं में पार्टी के प्रति गुस्सा और नाराजगी देखने को मिल रही है। टिकट की उम्मीद लगाये नेताओं को टिकट नहीं मिलने से इस्तीफा देने का दौर शुरू हो गया है।

Chhattisgarh Congress: रायपुर। कांग्रेस में टिकट वितरण से नाराज नेताओं और कार्यकर्ताओं में इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है। पार्टी से इस्तीफा देकर कुछ नेताओं ने तो निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। रायपुर में कांग्रेस के पार्षद बंटी होरा और जितेंद्र अग्रवाल निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। दोनों ने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी। खबर ये भी है कि बंटी होरा नामांकन फार्म जमा करने के लिए भी पहुंच गए हैं। मौजूदा कांग्रेस पार्षद आकाश तिवारी का भी टिकट कट गया है। आकाश तिवारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है
भनपुर के वार्ड-4 यतियतन लाल वार्ड क्रमांक-04 से पार्षद की दावेदारी करने वाले जिला जीत सिंह ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। जिला जीत सिंह रायपुर जिला सचिव कांग्रेस काॅमेटी के पद पर भी थे। इस्तीफे में जिला जीत सिंह ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर इस्तीफा देने बात लिखी है।
इधर, सूरजपुर में भी नगर पंचायत जरही से पार्षद निशा बीजू दाशन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। निशा दाशन पूर्व अध्यक्ष स्व. बीजू दाशन की पत्नी है। मुंगेली में भी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छेदैया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छेदैया टिकट वितरण को लेकर नाराज थे। उन्होंने पार्टी पर सहीं व्यक्ति को टिकट नहीं देने का आरोप लगाया है।
मालूम हो कि रविवार और सोमवार की देर रात महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष और वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी हुइ थी। लिस्ट सामने आने के बाद कई जिलों से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में जमकर आक्रोश देखने को मिला। खबर तो ये भी है कि टिकट की घोषणा के बाद एक नेता बेहोश होकर गिर गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इतना ही नहीं टिकट कटने से नाराज नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के खिलाफ नारेबाजी करते हुये रायपुर के कांग्रेस भवन में जमकर हंगामा भी मचाये। कुछ जिलों में कार्यकर्ताओं ने नाराजगी में कांग्रेस नेताओं के पुतले भी जलाये। कांग्रेस कार्यकताओं में नाराजगी से पार्टी को चुनाव में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।