Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh: छह पुलिसकर्मी सस्पेंड़, SECL खदान में डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार...

Chhattisgarh: खदान में डीजल चोरी करने वाले गिरोह के 7 आरोपियों को पुलिस ने कपड़ा है। आरोपियों से पूछताछ में छह पुलिसकर्मियों को भी नाम सामने आया है। एसपी ने इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

Chhattisgarh: छह पुलिसकर्मी सस्पेंड़, SECL खदान में डीजल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस ने गेवरा खदान में डीजल की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की 2345 लीटर डीजल एवं घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो वाहन को जब्त किया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि चोरी में 6 पुलिसकर्मी भी संलिप्त थे। एसपी ने इन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दरअसल, एसईसीएल गेवरा खदान में लगातार डीजल चोरी होने की शिकायत कोरबा पुलिस को मिल रही थी। खदान के सुरक्षा अधिकारी गेवरा परियोजना के द्वारा इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई थी। थाने में दी शिकायत में उन्होंने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा 22 दिसंबर की रात खदान में डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। इसकी सूचना जब खदान के कर्मचारियों को हुई तो वो मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों को आता देख आरोपी मौके से भाग निकले।

एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच कर चोरों को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की और उनके अलग अलग ठिकानों में छापा मारकर सात आरोपियों को कपड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि चोरी की इस घटना में छह पुलिसवाले भी संलिप्त है।

एसपी ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुये संलिप्त 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही उनके खिलाफ जांच कार्रवाई भी जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 हजार लीटर डीजल भी जब्त किया है।

सस्पेंड पुलिसकर्मी

प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर साइबर सेल कोरबा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त्य थाना हरदीबाज़ार, आरक्षक 488 तिलक पटेल थाना हरदीबाज़ार आरक्षक 486 धीरज पटेल थाना कुसमुंडा, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर थाना कुसमुंडा एवं आरक्षक 689 रितेश शर्मा साइबर सेल कोरबा शामिल है। सभी के खिलाफ प्राथमिक जाँच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक को सौंपा गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

(1) पुरुषोत्तम कुमार यादव पिता स्व भुजबल यादव उम्र 34 वर्ष पता बगडबरी पारा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

(2) देवचरण चौहान पिता वीर साय चौहान उम्र 19 वर्ष साकिन विजय नगर दीपका थाना दीपका जिला कोरबा

(3) राजेंद्र साहू उर्फ़ कुनाल पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू उम्र बाराद्वार जिला शक्ति छत्तीसगढ़ 20 वर्ष साकिन कराडी थाना

(4) शेख उर्फ बिट्टू पिता शेख फैयाज उम्र 28 वर्ष साकिन ज्योति नगर मुक्तिधाम के पास थाना दीपका जिला कोरबा

(5) अर्जुन सिंह पिता स्व बनवारी सिंह गोड उम्र 18 वर्ष साकिन शांति नगर बल्गी बाकी मोगरा थाना बाकी मोगरा जिला कोरबा

(6) देवानंद खूंटे पिता अंजोर साय खूंटे उम्र 19 साल साकिन खमदई पारा खिसोरा थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

(7) रवि बरेठ पिता रमेश बरेठ उम्र 25 साल साकिन खोखरा (ठाकुर देव) थाना कोतवाली जिला जांजगीर चांपा

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story