Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh CBI Raid: CBI की बड़ी कार्रवाई, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार, कॉलेज के मान्यता के बदले रिश्वतखोरी

Chhattisgarh CBI Raid: सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कल नवा रायपुर स्थित रावतपुर सरकार मेडिकल कॉलेज के तीन लोगों को NMC के इंस्पेक्शन टीम को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

Chhattisgarh CBI Raid: CBI की बड़ी कार्रवाई, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर समेत 6 गिरफ्तार,
X

Chhattisgarh CBI Raid

By Neha Yadav

Chhattisgarh CBI Raid: रायपुर: सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कल नवा रायपुर स्थित रावतपुर सरकार मेडिकल कॉलेज के तीन लोगों को NMC के इंस्पेक्शन टीम को रिश्वत देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर अतुल तिवारी शामिल हैं. रावतपुर मेडिकल कॉलेज के मेडिकल कॉलेज डॉ0 अतीन कुंडू के घर भी सीबीआई ने दबिश दी. मेडिकल डायरेक्टर के बारे में पता चला है, वे रायपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं, साथ मे डबल नौकरी करते हुए प्राइवेट रावतपुरा मेडिकल कॉलेज का भी काम देखते हैं.

क्या है मामला

दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सूचना मिली थी कि मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने के बदले करोड़ों की रिश्वतखोरी की जा रही है. रिश्वत लेकर कॉलेज के पक्ष में अनुकूल रिपोर्ट दिया जा रहा है. जिसमे छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में स्थित श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च का नाम भी शामिल था. यहाँ पदाधिकारियों, निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों और अन्य लोगों पर मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए लेनदेन कर अनियमितता कर रहे थे. निरीक्षण कर रहे डॉक्टरों को अपने पक्ष ने रिपोर्ट देने के लिए रिश्वत दिया जा रहा था.

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए

इसी को लेकर CBI ने कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर रेड मारी. जिसमे रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च में छापा मारा गया. रंगे हाथों पकड़ने के लिए सीबीआई ने प्लान बनाया और मंगलवार को रावतपुरा पहुंच गयी. सीबीआई के टीम जब कॉलेज पहुंची उस वक्त रिश्वत के लेन-देन की जा रही थी. तभी टीम ने उन्हें धार दबोचा. CBI ने दस्तावेजों - सबूतों के साथ 3 डॉक्टर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन्हे आज यानी 2 जुलाई को CBI की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

रावतपुरा कॉलेज के डायरेक्टर समेत तीन गिरफ्तार

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमे श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर अतुल तिवारी (ADM Director Atul Tiwari) और अन्य है. मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर अतिन कुंडू (Medical Director Dr. Atin Kundu) के घर भी सीबीआई ने छापा मारा। वहीँ, एनएमसी के डॉ. अशोक डी. शेल्के (Dr. Ashok D. Shelke), डॉ. मंजप्पा (Dr. Manjappa) और चित्रा मदनहल्ली (Chitra Madanahalli) को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी पर मेडिकल कॉलेज के पक्ष में अनुकूल रिपोर्ट देने के बदले अनियमितता करने का आरोप है.

सरकारी मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर है अतिन कुंडू

बताया जा रहा है रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के मेडिकल डायरेक्टर मेडिकल अतिन कुंडू रायपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. इसके साथ ही प्राइवेट रावतपुरा मेडिकल कॉलेज का भी काम देखते हैं. अब सवाल ये उठता है आखिर सरकारी नौकरी के साथ वह रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में कैसे काम कर रहे थे. सरकारी नियमो के तहत सरकारी कर्मचारी को सरकार की पूर्व अनुमति के बिना कोई व्यवसाय या दूसरी नौकरी करने की अनुमति नहीं है.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story