Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Cabinet Meeting: आज होगी CM साय की कैबिनेट बैठक, कई अहम मुद्दों पर फैसला ले सकती है सरकार

Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव (CM Vishnu Dev Sai) की अध्यक्षता में आज यानी 14 मई को कैबिनेट की बैठक (Chhattisgarh Cabinet Meeting) होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आयोजित होगी.

Chhattisgarh Cabinet Meeting: आज होगी CM साय की कैबिनेट बैठक
X

Chhattisgarh Cabinet Meeting

By Neha Yadav

Chhattisgarh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव (CM Vishnu Dev Sai) की अध्यक्षता में आज यानी 14 मई को कैबिनेट की बैठक (Chhattisgarh Cabinet Meeting) होगी. यह बैठक सुबह 11 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित महानदी भवन में आयोजित होगी.

इस बैठेक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया जाएगा. आज की कैबिनेट बैठक में खरीफ फसल की तैयारी, सुशासन तिहार सहित अन्य विषयों पर चर्चा हो सकती है. साथ ही प्रदेश में सरकार बांग्लादेश से आए विदेशी नागरिकों को बाहर करने का अभियान शुरू करने जा रही है. कैबिनेट में इसे लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा और भी कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.

बता दें, इससे पहले 30 अप्रैल को सीएम साय की कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमे नौकरी से बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों का समायोजन करने का बड़ा फैसला लिया गया था. फैसला लिया गया था कि ये सभी सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित किए जाएंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना को मंजूरी मिली थी. राज्य के ग्रामीण इलाकों विशेषकर रिमोट एरिया के लोगों को सुगम और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना शुरू करने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना ग्रामीण जनता को विकास की धारा से जोड़ने की एक क्रांतिकारी पहल है. यह योजना गांव और शहर के बीच की दूरी को कम करेगी और लोगों के जीवन को आसान बनाएगी. इस योजना के तहत हल्के/मध्यम परिवहन मोटरयान 18 से 42 बैठक क्षमता (चालक को छोड़कर) के वाहन को अनुज्ञा पत्र और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story