Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Budget Session 2025: अफसरों का कमालः प्रश्नकाल के पांच मिनट पहले पांच किलो का पुलिंदा सौंपा, नेता प्रतिपक्ष की गुहार पर स्पीकर जताई तीखी नाराजगी...

Chhattisgarh Budget Session 2025: विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 रमन सिंह के स्पष्ट निर्देष के बाद भी राजस्व विभाग ने अभनपुर के 300 करोड़ के मुआवजा स्कैम की जांच रिपोर्ट टाईम पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत को नहीं सौंपी। आज प्रश्नकाल शुरू होने से पांच मिनट पहले करीब 5 किलो का पुलिंदा सौंपा। इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने गहरी नाराजगी दिखाई तो विधानसभा अध्यक्ष भी इस मसले पर गंभीर दिखे। उन्होंने इस पर अपनी व्यवस्था दी।

Chhattisgarh Budget Session 2025: अफसरों का कमालः प्रश्नकाल के पांच मिनट पहले पांच किलो का पुलिंदा सौंपा
X

Chhattisgarh Budget Session 2025

By Gopal Rao

Chhattisgarh Budget Session 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन 25 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने रायपुर जिले के अभनपुर में मुआवजा घोटाले पर जानकारी मांगी थी। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के अनभिज्ञता जताने पर महंत नाराज हुए थे। महंत ने कलेक्टर की जांच रिपोर्ट के बारे में पूछा था, मगर राजस्व मंत्री ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

महंत इस बात से नाराज थे कि काफी समय पहले सवाल लगाने के बाद भी राजस्व मंत्री के पास कोई जानकारी नहीं है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा था कि अगली बार जब भी राजस्व विभाग का प्रश्नकाल होगा, उस दिन सबसे पहले इस पर चर्चा होगी।

विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद 12वें दिन आज राज्रस्व विभाग के प्रश्नकाल के चलते पहला सवाल चरणदास महंत का था। प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान जवाबों का पुलिंदा दिखाते हुए खींचा कि पांच मिनट पहले राजस्व विभाग ने जवाब भेजा है, अब इसे कैसे पढ़कर मैं सवाल पुछूंगा। उन्होंने इस पर गंभीर आपत्ति जताई।

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों का यह रवैया ठीक नहीं है। सदस्यों को अगर टाईम पर जवाब नहीं मिलेगा तो फिर वे इस पर सवाल कैसे पुछूंगा।

रमन सिंह ने राजस्व विभाग के इस आचरण पर चिंता जताई। उन्होंन कहा कि 25 फरवरी को मैंने खासतौर से निर्देश दिया था कि टाईम पर जानकारी मुहैया करा दी जाए, मगर ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने व्यवस्था देते हुए सभी विभागों से कहा कि वे सही समय पर जानकारी सदस्यों को दी जाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने राजस्व मंत्री को निर्देश दिया कि अगले हफ्ते पहले दिन इस पर सवाल करने के लिए डेट मुकर्रर किया जाता है। याने अगले सप्ताह सोमवार को अभनपुर मुआवजा घोटाले पर सवाल-जवाब होगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story