Chhattisgarh Budget 2025 Live Today: एक क्लिक में बजट का पूरा डिटेल्स...जानिए किसे क्या मिला और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की सौगातें, देखें...
Chhattisgarh Budget 2025 Live Today: एक क्लिक में बजट का पूरा डिटेल्स...जानिए किसे क्या मिला और वित्त मंत्री ओपी चौधरी की सौगातें, देखें...

Chhattisgarh Budget 2025 Live Today: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश कर रहे हैं। इसमें सभी वर्गों को उन्होंने ध्यान रखा गया है। नीचे पढ़ें...
Chhattisgarh Budget 2025 Live Today:
Live Updates
- 3 March 2025 1:33 PM IST
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15000 आवास बनेंगे। पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए 8500 करोड़ का प्रावधान किया गया है। पीएम ग्रामीण आवास योजना का दायरा बढ़ाया गया
- 3 March 2025 1:27 PM IST
स्कूल और कॉलेजों में टीचर की भर्ती की जाएगी। 20 हजार भर्ती की नई स्वीकृति दी गई।
- 3 March 2025 1:25 PM IST
17 नगरीय निकायों में नालांदा परिसर की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बजट में 100 करोड़ का प्रवाधान
- 3 March 2025 1:24 PM IST
नई योजना मुख्यमंत्री गृह प्रवेश शुरू किया गया है। बजट में 100 करोड़ का प्रवाधान किया गया है।
- 3 March 2025 1:19 PM IST
युवाओं के लिए घोषणा
युवाओं के लिए 26 सौ करोड़ का प्रवाधान
निफ्ट की स्थापना के लिए 50 करोड़ का प्रवाधान
12 अतिरिक्त नर्सिंग कॉलेज स्थापित किये जाएंगे। अब राज्य में आठ नर्सिंग काॅलेज से बढ़कर 20 हो जाएंगे। प्रदेश में 18 नर्सिंग कालेज और फिजियोथेरेपी कालेज खोले जाएंगे। इनमें 12 नर्सिंग कालेज होंगें। नर्सिंग कालेज के लिए 34 और फिजियोथेरेपी कॉलेज के लिए छह करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है।
- 3 March 2025 1:15 PM IST
नये संग्रहालय होंगे शुरू। आदिवासी साहित्य को बढ़ावा देने सरकार दो नये संग्रहालय शुरू करेंगी। इस वर्ष दोनों संग्रहालय शुरू हो जाएंगे
- 3 March 2025 1:15 PM IST
तीर्थयात्रा योजना के लिए 15 करोड़ वित्तीय प्रवाधान की घोषणा की। वित्त मंत्री बोले-हमने छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्ज दिया।
- 3 March 2025 1:09 PM IST
उद्योग विभाग का बजट दोगुना होगा,अब जिलों के जीडीपी की होगी गणना, खाद्य प्रसंस्करण फुड पार्क के लिए 17 करोड़ का प्रावधान...
- 3 March 2025 1:01 PM IST
ACB ने 54 भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया है...
उत्कृष्ट काम के लिए सीएम एक्सीलेंसी अवार्ड दिए जायेंगे
नई सड़कों के लिए 2000 करोड़
250 करोड़ के DMF फंड से मेडिकल कॉलेज बनाये जायेंगे
सीएम रिंग रोड योजना शुरू
14 नगर निगमों के विकास योजना के लिए नई योजना
सड़कों के रख रखाव के लिए 20 करोड़
रायपुर दुर्ग-मेट्रो के लिए कार्य शुरू...
मुख्यमंत्री टॉवर योजना होगी शुरू...
एनसीआर की तर्ज पर SCR का होगा निर्माण
- 3 March 2025 12:55 PM IST
वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा..
तेज गति से प्रदेश का विकाश हो रहा है
पंजीयन के 20 केंद्र मॉडल बनेंगे,
हक़ त्याग शुल्क अब मात्र 500 रुपये में
सीएम सुशासन फेलोशिप शुरू, 10 करोड़ का प्रावधान
