Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Budget 2025: रच दिया इतिहास! वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद लिखा पूरा बजट, जानिए इसकी खासियतें!

Chhattisgarh Budget 2025: History Minister of Finance OP Chaudhary himself wrote the full budget, find out its features!

Chhattisgarh Budget 2025: रच दिया इतिहास! वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खुद लिखा पूरा बजट, जानिए इसकी खासियतें!
X
By Ragib Asim

Chhattisgarh Budget 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया, जो प्रदेश के इतिहास में एक अनोखा माना जा रहा है। अब तक कंप्यूटर-टाइप्ड बजट ही प्रस्तुत किए जाते थे, लेकिन इस बार 100 पृष्ठों का बजट पूरी तरह से उनके हाथों से लिखा गया है।



हस्तलिखित बजट का ऐतिहासिक महत्व

  • परंपरा की वापसी: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि हस्तलिखित बजट पेश करना परंपराओं की ओर वापसी का प्रतीक है।
  • पारदर्शिता: इस कदम से बजट में प्रामाणिकता और पारदर्शिता बढ़ाने का उद्देश्य भी स्पष्ट होता है।
  • डिजिटल युग में नया अंदाज: डिजिटल युग में हस्तलिखित बजट का यह प्रयास एक अलग पहचान और ऐतिहासिक महत्व रखता है।

क्या कहती है नई परंपरा?

अब तक छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट कंप्यूटर-टाइप्ड रूप में पेश किया जाता था। लेकिन इस बार ओपी चौधरी ने पारंपरिक तरीके को अपनाते हुए अपना हाथों से लिखा हुआ बजट सदन में प्रस्तुत किया, जिससे इस ऐतिहासिक क्षण को और भी खास बना दिया गया है। इस अनूठे प्रयास से छत्तीसगढ़ में बजट पेश करने की प्रक्रिया में एक नई दिशा और पहचान प्राप्त हुई है, जो आने वाले समय में भी इस परंपरा को मजबूत करेगी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story