Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh B.Ed Teachers Protest: रायपुर में बर्खास्त शिक्षकों ने किया चक्का जाम, देर रात पुलिस ने जबरन हटाया, कई टीचर हिरासत में

Chhattisgarh B.Ed Teachers Protest: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर में बर्खास्त शिक्षको का प्रदर्शन जारी है. समायोजन की मांग को लेकर लगातार शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं.

Chhattisgarh B.Ed Teachers Protest: रायपुर में बर्खास्त शिक्षकों ने किया चक्का जाम, देर रात पुलिस ने जबरन हटाया, कई टीचर हिरासत में
X
By Neha Yadav

Chhattisgarh B.Ed Teachers Protest: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर में बर्खास्त शिक्षको का प्रदर्शन जारी है. समायोजन की मांग को लेकर लगातार शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कोई को लेकर रविवार शाम को तेलीबांधा तालाब के पास धरना दे रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने देर रात ने बर्खास्त किए गए सहायक शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ में बीएड डिग्रीधारी 2900 सहायक शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने बर्खास्‍त कर दिया गया है. जो लगातार राजधानी में विरोध प्रदर्शन कर हैं. इसी बीच बर्खास्त शिक्षको ने रविवार को तेलीबांधा में देर शाम चक्काजाम कर दिया. उन्हें यहां बैठने और विरोध करने की अनुमति नहीं थी इसके बावजूद उन्होंने तेलीबांधा में प्रदर्शन कर रहे थे.

जिसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद बड़ी संख्‍या में पुलिस बल भी तैनात किया गया. उन्हें लगभग 10 घंटे तक रास्ता खाली करने के लिए कहा गया क्योंकि पूरा शहर परेशानियों का सामना कर पड़ रहा था. जिसके बाद धरना दे रहे सहायक शिक्षकों ने पुलिस पर जबरन हटाना पड़ा. इस दौरान धक्का मुक्की भी हुई. इतना ही नहीं कई शिक्षको को हिरासत में लिया गया है.

इधर शिक्षकों का आरोप है उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. पुलिस ने जबरदस्ती करके उन्हें हटाया है. पुलिस ने महिला टीचर को जबरदस्ती उठाया है. उनके पेट पर लात मारा और घसीटा है. जिससे उन्हें चोंट आई है.

सिटी SP अजय कुमार यादव जानकारी देते हुए बताया कि "ये बी.एड अभ्यर्थी हैं जो अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें कानूनी तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा गया था. उन्हें यहां बैठकर विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी, इसके बावजूद उन्होंने सड़क जाम कर दी. उनसे करीब 10 घंटे तक रास्ता खाली करने का अनुरोध किया गया क्योंकि पूरा शहर परेशानी का सामना कर रहा था. SDM के आदेश पर रास्ता साफ करने के उद्देश्य से उन्हें यहां से हटाया गया."

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story