Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार की बड़ी बाधा दूर-अनुपूरक बजट में 150 करोड रुपए का प्रावधान

Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिलकर आगे 4c एयरपोर्ट निर्माण हेतु बजट की मांग की

Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार की बड़ी बाधा दूर-अनुपूरक बजट में 150 करोड रुपए का प्रावधान
X
By Radhakishan Sharma

Chhattisgarh Vidhansabha Winter Session: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति की बहु प्रतीक्षित मुलाकात आज रायपुर के विधानसभा परिसर में हुई। बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल और तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह की पहल पर यह मुलाकात हुई हालांकि मुलाकात के समय धर्मजीत सिंह ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में चर्चा के कारण प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं हो सके।

अमर अग्रवाल के साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने सर्वप्रथम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का एयरपोर्ट के विस्तार के लिए सेना के कब्जे वाली 1012 एकड़ जमीन को हासिल करने के लिए अनुपूरक बजट में 150 करोड का आवंटन करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वयं विष्णु देव सायं ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि वे निजी तौर पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस फैसले पर मिल चुके हैं और अब यह मसला हल हो जाएगा।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को बताया कि तमिलनाडु राज्य का क्षेत्रफल छत्तीसगढ़ से कम है परंतु वहां 7 बड़े हवाई अड्डे हैं जिसमें तीन अंतरराष्ट्रीय है जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में केवल एक बड़ा हवाई अड्डा है इसी तरह उत्तर पूर्वी राज्यों में भी जहां बहुत ज्यादा उड़ने नहीं संचालित होती लेकिन वहां भी बड़े हवाई अड्डे बनाए गए हैं अर्थात हवाई सुविधा हेतु आधारभूत संरचना विकसित करना अत्यंत आवश्यक है।

समिति ने जमीन का मसला हल होने के बाद वर्तमान रेलवे 1500 मीटर से बढ़ाकर कम से कम 2200 मी कर रहे एक नए टर्मिनल भवन जिसमें करीब 500 यात्रियों के एक साथ आने जाने की व्यवस्था हो और एक नया एटीसी टावर स्थापित करने की मांग की।

इन सब कार्यों में जबलपुर एयरपोर्ट पर 2 साल पहले करीब 400 करोड रुपए खर्च हुए हैं इस आधार पर समिति ने तर्क दिया के बिलासपुर में भी 500 करोड रुपए की लागत से एक नया फोर सी एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। समिति ने आगे कहा कि राज्य का बजट 160000 करोड़ का है अतः यह धन राशि राज्य अपने बजट से भी प्रदान कर सकता है या फिर केंद्र सरकार से एयरपोर्ट विकसित करने के लिए अनुदान मांग सकता है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूरे ज्ञापन को ध्यान से पढ़ा और भरोसा दिलाया की छत्तीसगढ़ सरकार के स्तर पर बिलासपुर के लिए किसी तरह की कमी नहीं की जाएगी।

नहीं उड़ानों के ऊपर चर्चा करते हुए विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि विकास के साथ-साथ इस पर भी ध्यान देकर कुछ नहीं उड़ते प्रारंभ की जानी चाहिए।

समिति में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से 3 वर्ष के लक्ष्य के साथ बिलासपुर एयरपोर्ट को 4c विकसित करने का सुझाव देते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि 2028 में इसका उद्घाटन आपके ही हाथों हो।

मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं से मुलाकात के पश्चात प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों अरुण साव और विजय शर्मा से भी मुलाकात की और उनसे बिलासपुर एयरपोर्ट के मामले में सहयोग मांगा। समिति के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक धर्मजीत सिंह धरमलाल कौशिक पुन्नू लाल मोहले सुशांत शुक्ला आदि का भी सहयोग इस मुद्दे पर मांगा।

मुख्यमंत्री से मिलने वाले हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल में रवि बनर्जी रामशरण यादव देवेंद्र सिंह ठाकुर महेश दुबे टाटा बद्री यादव समीर अहमद मनोज श्रीवास परशराम कैवर्त अनिल गुलहरे और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Next Story