Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, मृतकों में शिक्षक और स्कूल कर्मचारी शामिल, कांग्रेस नेता की भी गईं जान
Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर हादसों का दिन रहा. कहीं तेज रफ़्तार ने कहर मचाया तो कहीं नशे ने जान ले ली. यहाँ अलग अलग हादसों में एक युवती समेत 8 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक कांग्रेस नेता और एक शिक्षक भी शामिल है.

Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ में 25 दिसंबर हादसों का दिन रहा. कहीं तेज रफ़्तार ने कहर मचाया तो कहीं नशे ने जान ले ली. यहाँ अलग अलग हादसों में एक युवती समेत 8 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक कांग्रेस नेता और एक शिक्षक भी शामिल है.
अलग अलग हादसों में 8 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में हुए हादसे में एक शिक्षक और कांग्रेस नेता समेत दो लोगों की मौत हुई है. बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 2 युवकों की मौत हो गयी. अंबिकापुर में दो की जान चली गई. रायगढ़ में ट्रेलर चालक की मौत हो गई. दुर्ग जिले में काम पर जा रही एक महिला की मौत हो गयी.
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शिक्षाकर्मी और कांग्रेस नेता की गयी जान
पहली घटना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र की है. हादसा गुरुवार 25 दिसंबर की रात दुम्हारी मोड़ के पास हुआ है. देर रात धान लोड कर ले जा रही ट्रक से तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर टकरा गयी, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान यशवंत कुमार टंडन (37 साल) और रूपेंद्र कुमार देवांगन (35 साल) के रूप में हुई है.
यशवंत कुमार टंडन बिलाईगढ़ के ग्राम ताड़ापारा के रहने वाला था. जो कांग्रेस का युवा नेता था. जबकि रूपेंद्र कुमार देवांगन (35 साल) शिक्षाकर्मी सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ था. दोनों शराब के नशे में थे और भटगांव क्षेत्र से कार चलाकर आ रहे थे. इसी बीच दुम्हारी मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गयी और ट्रक में पीछे से घुस गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जाँच में पता चला वे शराब पिए हुए थे.
बलरामपुर में दो युवकों की मौत
दूसरी घटना, बलरामपुर रामानुजगंज जिले के ग्राम सनवाल क्षेत्र की है. 25 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे हादसा हुआ है. एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई. जिसमे दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक घायल है. मृतकों की पहचान सनवाल के रहने वाले सुखलेश (21 वर्ष) और राजनाथ (30 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनो युवक बाइक से डिंडो से सनवाल जा रहे थे. इसी बीच डिंडो हाई स्कूल के सामने उनकी बाइक की ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. दोनों को तत्काल अस्पताल में ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने सुखलेश (21 वर्ष) और राजनाथ (30 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया.
अंबिकापुर में दो की गयी जान
तीसरी घटना, अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र kकी है. नमनाकला रिंग रोड में हादसा हुआ है. यहाँ बाइक सवार दो युवकों की मौत हुई है. दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है. दोनों मृतकों बाइक से गांधी चौक से बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे. इसी बीच तेज रफ़्तार की वजह से गुडलक मोटर्स के सामने खड़े ट्रक से टकरा गयी. जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
रायगढ़ में ट्रेलर चालक की मौत
चौथी घटना, रायगढ़ जिले की है. रानीसागर के पास हादसा हुआ है. जिसमे एक ट्रेलर चालक की मौत हुई है. मृतक की पहचान मोदेश मिस्त्री (31 साल) के रूप में हुई है. जो औरंगाबाद बिहार का रहने वाला था. वह ट्रेलर चालक था. 25 दिसंबर की रात ट्रेलर से चौढ़ा चौक जा रहा था इसी बीच रानीसागर से आ रहे ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गयी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई.
दुर्ग सफाई कर्मचारी की मौत
पांचवी घटना, दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र की है. हादसा पुलगांव चौक पर हुआ है. शुक्रवार 26 दिसंबर सुबह एक महिला को महिला को ट्रक ने कुचल दिया. मृतका की पहचान कोल्हापुरी निवासी उत्तरा (50 साल) के रूप में हुई है. वह केपीएस स्कूल में सफाई कर्मचारी का काम करती थी. वह काम पर जा रही थी. तभी ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
