Year Ender 2025 Chhattisgarh : 2025 यानी हादसों से भरा साल ! अब सबक लेंगे या फिर भुला दी जाएँगी ?
Chhattisgarh Accidents in 2025 : इस साल छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हुई घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो गई.

2025 Chhattisgarh : साल 2025 छत्तीसगढ़ के लिए भी एक ऐसा वर्ष रहा जो अपनी बुरी यादों की वजह से सबके जेहन में रहेगा. इस साल ने न ही कई परिवार के दीपक बुझा दिए. साथ ही उनकी लाखों-करोड़ों की संपत्ति भी खाक हो गई.
इस साल छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हुई भीषण आगजनी की घटनाओं में दर्जनों लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हिंसक विवाद, आगजनी, चलती ट्रेनों और ट्रकों में धमाके जैसे इन हादसों ने जहाँ पूरे प्रदेश को हिला के रख दिया, वहीँ प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और फायर फाइटिंग सिस्टम पर सवाल खड़े किये हैं. आइये जाने फिर क्या रही इस साल की बड़ी घटनाएं.
ट्रैन-ट्रक से जुडी घटनाएं
- बिलासपुर में लोकल ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई साथ ही दर्जनों घायल हुए। जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन कोरबा से बिलासपुर की तरफ आ रही थी।
- रायगढ़ के पास भूपदेवपुर-किरोड़ीमल नगर सेक्शन में आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129) ट्रेन के जनरल कोच से उठता धुआं देख यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. समय रहते इस हादसा को ताल दिया गया.
- दुर्ग रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन की एक बोगी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गई थी।
- बिलासपुर–जांजगीर नेशनल हाईवे पर लोहे से लदे ट्रक में अचानक विस्फोट हुआ और देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया।
- बलौदाबाजार के गोड़ा गांव के पास एक खौफनाक हादसा हुआ। सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े ट्रेलर से एक ऑयल टैंकर टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि आग लग गई और 3 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए।
‘घरेलू हादसे’ और सुसाइड
- रायपुर में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने महिला थाना परिसर में ही खुद को आग लगा ली और उसकी मौत हो गई।
- ग्राम आमापारा में रात को सोते समय कमरे में आग लगने से पिता-पुत्र जिंदा जल गए। सुबह जब पत्नी दूसरे कमरे से आई, तो वहाँ केवल राख बची थी।
- रायगढ़ के घरघोड़ा में एक झोपड़ी में मां-बेटी की जली लाश मिली, जबकि पिता का शव फंदे पर लटका मिला।
आग का तांडव
- वीआईपी रोड स्थित बेबीलोन टावर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसमें 50 से अधिक लोग तीसरी और आठवीं मंजिल पर फंस गए थे।
- मुख्यमंत्री निवास के पास भगत सिंह चौक के एक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लगने से पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
- बिलासपुर के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में तारपीन तेल के टैंकर में आग लगने से एक श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गया।
अन्य हादसे
- कांकेर के तेवड़ा गांव में विवाद के बाद चर्च में आगजनी की गई, जिससे इलाके में धारा 144 जैसे हालात बन गए।
- बालोद में हमर राज पार्टी के जिला अध्यक्ष की कार को अज्ञात लोगों ने देर रात आग के हवाले कर दिया।
