छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED और चैतन्य बघेल कोर्ट में आमने-सामने, अगली सुनवाई होगी इस दिन
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर आज बिलासपुर हाईकोर्ट में एक अहम सुनवाई हुई।

Chhattisgarh liquor scam: ED and Chaitanya Baghel face to face in court, next hearing will be on this day
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की याचिका पर आज बिलासपुर हाईकोर्ट में एक अहम सुनवाई हुई। यह सुनवाई जस्टिस अरविंद वर्मा की बेंच में हुई, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) और चैतन्य बघेल के वकील ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं।
कोर्ट में क्या हुआ ?
आज की सुनवाई में ED ने कोर्ट में अपना जवाब पेश किया। उनका कहना था कि, चैतन्य बघेल के खिलाफ जो भी कार्रवाई की गई है, वह पूरी तरह से कानून के दायरे में रहकर और जांच के नियमों के तहत की गई है। मतलब, ED अपनी कार्रवाई को बिल्कुल सही बता रही है।
दूसरी तरफ, चैतन्य बघेल के वकीलों ने उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया। उनका आरोप है कि, ED ने उन्हें गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों की शुरुआती बातें सुनने के बाद, कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 8 सितंबर तय कर दी है। अगली सुनवाई में ED को अपना पक्ष और भी विस्तार से रखने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि, ED ने चैतन्य बघेल को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब सबकी नजरें 8 सितंबर की सुनवाई पर टिकी हैं, क्योंकि इस दिन यह तय हो सकता है कि यह मामला आगे किस दिशा में जाएगा। क्या चैतन्य बघेल को राहत मिलेगी, या ED की कार्रवाई को कोर्ट सही ठहराएगा? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
