Begin typing your search above and press return to search.

Chhatisgarh Vidhansabha Session Today 2024: विधानसभा में पापुनि घोटाला, IAS, IPS की शिकायतें, शिक्षकों का उठेगा मामला, CM, मंत्री केदार और टंक राम करेंगे सवालों का सामना

Chhatisgarh Vidhsnsabha Session Today 2024: आज विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा सवालों की बौछारों का सामना करेंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन में अनियमितता और बारदाना खरीदी में अनियमितता पर ध्यानाकर्षण लाया जाएगा।

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025: सदन में गरमाया महतारी वंदन योजना का मुद्दा
X

Chhatisgarh Vidhansabha Budget session 2025

By Neha Yadav

Chhatisgarh Vidhansabha Session Today 2024: रायपुर। आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सत्र की शुरुआत में दिवंगत सांसद और विधायक को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ नगर पालिका तथा छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम संशोधन विधेयक पटल पर रखेंगे। आदिम जाति मंत्री रामविचार नेताम अनुसूचित जनजाति आयोग का 18वां वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे।

सहकारिता मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ का अंकेक्षण टीप और वित्तीय पत्रक पटल पर रखेंगे। जुलाई 24 सत्र के प्रश्नों के अपूर्ण उत्तर के संकलन भी पटल पर रखे जाएंगे। राष्ट्रपति और राज्यपाल की अनुमति प्राप्त विधेयकों की सूचना भी रखी जाएगी। विधायक अजय चंद्राकर और भावना बोहरा जल जीवन मिशन के कार्यों में अनियमितता किए जाने की ओर उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत बारदाना खरीदी में अनियमितता किए जाने की और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी वर्ष 2024–25 के द्वितीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थान करेंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वन एवं जल संसाधन, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप तथा राजस्व एवं खेल मंत्री अपने-अपने भारसाधक विभागों के सवालों का जवाब देंगे। विधानसभा सत्र की शुरुआत के पहले ही दिन पहला प्रश्न विधायक सुशांत शुक्ला के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और उस पर की गई कार्यवाही के संबंध में लगा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से प्रदेश में आईएएस,आईपीएस, आईएफएस के खिलाफ मिली शिकायतों एवं उस पर की गई कार्यवाही का विवरण, एसीबी में प्राप्त शिकायतों एवं कार्यवाही का विवरण, रेत खदानों के आबंटन की जानकारी, प्रदेश के कितने घरों में स्मार्ट मीटर लगा है इसकी जानकारी, स्कूलों के युक्तियुक्तकरण, पदांकन में हुई गड़बड़ियों की शिकायत और संबंधित अधिकारियों पर की गई कार्यवाही तथा निलंबन के बाद बहाली के संबंध में प्रश्न पूछे गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के रिक्त पद तथा भर्ती के बारे में प्रश्न पूछे गए हैं। शाला विहीन स्कूलों और एकल शिक्षकीय स्कूलों की जानकारी, आईएएस,आईपीएस आईएफएस अधिकारियों के रिक्त पदों की जानकारी और उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जानकारी, रेत के उत्खनन और भंडारण की जानकारी, डीएमएफ फंड से हुए कार्य, सीएसईबी में संविदा पद और नियमित पदों पर हुई भर्ती, पीएम श्री स्कूल, आत्मानंद स्कूलों के संचालन, विद्युतीकरण, पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा पुस्तकों के मुद्रांक एवं वितरण, रद्दी में बेची गई किताबों पर हुई कार्यवाही, छात्र सुरक्षा बीमा योजना के क्रियान्वयन की जानकारी संबंधी प्रश्न पूछे गए हैं।

वन, जल संसाधन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप से हाथियों के द्वारा पहुंचाये गए नुकसान एवं मुआवजा, अरपा भैंसाझार परियोजना से सिंचित रकबा, जल संसाधन विभाग में हस्तगत निविदा को छुपाकर दूसरी निविदा डालने के संबंध में कार्यवाही, वन्य प्राणियों की मृत्यु और लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही, शक्कर कारखाना केरता द्वारा किसानों को उपलब्ध करवाई गई सुविधाएं, सिंचाई परियोजनाओं के चलते डुबान प्रभावित गांवों की जानकारी, अधिग्रहित जमीन पर सिंचाई विभाग द्वारा दिए गए मुआवजे, पौधारोपण, सहकारी समितियों में खाद की कालाबाजारी, वन संरक्षण अधिनियम के तहत भूमि व्यपवर्तन की जानकारी मांगी गई है।

राजस्व एवं खेल मंत्री टंकराम वर्मा से शासकीय भूमि पर कब्जा, अवैध प्लाटिंग, इस पर कार्यवाही की जानकारी, शासकीय भूमि के लीज, तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर, राज्य में खेल एकेडमी, बस्तर ओलंपिक के लिए प्रावधानित राशि, भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित भूमि, आवासधारियों के पट्टे,ग्रीन जोन भूमि,राजस्व के लंबित प्रकरणों की जानकारी मांगी गई है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story