Begin typing your search above and press return to search.

Chhath Special Train: गोंदिया एवं पटना के बीच एक-एक फेरे के लिए छठ स्पेशल ट्रेन की सुविधा‘...

Chhath Special Train: छठ पूजा के अवसर पर छठ पूजा में शामिल होने जाने व आने वाले यात्रियो की विशेष सुविधा तथा उन्हे कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा छठ स्पेशल गाड़ी 08889/ 08890 गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य एक-एक फेरे के लिये चलाई जा रही है।

Chhath Special Train: गोंदिया एवं पटना के बीच एक-एक फेरे के लिए छठ स्पेशल ट्रेन की सुविधा‘...
X
By Gopal Rao

Chhath Special Train: बिलासपुर। छठ पूजा के अवसर पर छठ पूजा में शामिल होने जाने व आने वाले यात्रियो की विशेष सुविधा तथा उन्हे कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा छठ स्पेशल गाड़ी 08889/ 08890 गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य एक-एक फेरे के लिये चलाई जा रही है। यह गाड़ी गोंदिया से 08889 नंम्बर के साथ 25 अक्टूबर 2025 को तथा पटना से 08890 नम्बर के साथ 26 अक्टूबर 2025 को चलेगी। इस गाड़ी में सभी श्रेणी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध है, यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

गाड़ी संख्या 08889 गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ 13.26 बजे, राजनांदगाँव 13.50 बजे, दूर्ग 14.45 बजे, रायपुर 15.35 बजे, भाटापारा 16.30 बजे, बिलासपुर 18.00 बजे, चांपा 19.00 बजे, रायगढ़ 20.10 बजे तथा झारसुगुड़ा 21.45 बजे होते हुये अगले दिन 16:30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08890 पटना से 18:10 बजे रवाना होकर रास्ते के ठहराव वाले स्टेशनों से होते हुये दूसरे दिन झारसुगुड़ा 14.23 बजे, रायगढ़ 15.28 बजे, चांपा 16.38 बजे, बिलासपुर 18.50 बजे, भाटापारा 19.40 बजे, रायपुर 21.50 बजे, दुर्ग 23.20 बजे होते हुए तीसरे दिन 3:00 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।

इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी , 06 सामान्य, 12 स्लीपर तथा 02 एसी टू सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

यहाँ देखिए छठ स्पेशल ट्रेन की लिस्ट




Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story