Begin typing your search above and press return to search.

CGPSC News: CGPSC मूल्यांकन घोटाला: डिप्टी कलेक्टर, DSP की कापियां जांच रहे शिक्षक एलबी, ये लापरवाही अभ्यर्थियों को ना पड़ जाए भारी

CGPSC News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में बैठे अफसरों की लापरवाही कहें या फिर गैर जिम्मेदाराना हरकत। भावी डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी और राज्य सेवा संवर्ग के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच शिक्षक एलबी जैसे गुरुजी कर रहे हैं। विवादों से घिरते चले आने के बाद भी सीजीपीएससी के अफसर अब भी बेपरवाह बने हुए हैं। अचरज की बात ये कि ये शिक्षक जुगाड़ के जरिए कापी जांचनेन पहुंचे हैं। बिलासपुर पीजीबीटी कालेज में जुगाड़ के जरिए डुपेटेशन में नौकरी करने वाले शिक्षक एलबी रायपुर में कापी जांच रहे हैं।

CGPSC मूल्यांकन घोटाला: डिप्टी कलेक्टर, DSP की कापियां जांच रहे शिक्षक एलबी, ये लापरवाही अभ्यर्थियों को ना पड़ जाए भारी
X
By Radhakishan Sharma

CGPSC News: रायपुर। सीजीपीएससी ने लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए कड़े मापदंड बनाकर रखे थे। जूता बैन, फूल शर्ट पर प्रतिबंध और ना जाने क्या-क्या। परीक्षा के दौरान इतनी कड़ाई बरती,सबको लग रहा था कि वाकई कुछ अच्छा होने वाला है। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका आसंर शीट की जांच में फिर बड़ा झोल की तैयारी है। सीजीपीएससी में आंसरशीट जांचने के एवज में बड़ी राशि मिलती है। लालच और जुगाड़ ने भावी डिप्टी कलेक्टर्स ,डीएसपी और राज्य सेवा संवर्ग के अधिकारियों का कबाड़ा ही निकाल देगा। सीजीपीएससी के अफसरों ने युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा दिया है। शिक्षक एलबी सीजीपीएससी अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच कर रहे हैं।

पीजीबीटी कॉलेज बिलासपुर में जुगाड़ के जरिए डेपुटेशन पर नौकरी करने वाले विद्याभूषण शर्मा, सलीम जावेद यहां की प्रिंसिपल सब रायपुर में कापी जांच रहे हैं। शिक्षाकर्मी से पदोन्नत होने वाले ये लोग किस आधार पर किस मापदंड के अनुसार कापी जांच रहे हैं समझ से परे है। सीजीपीएससी ने मूल्यांकन का आदेश किस आधार पर दिया है यह भी सोचने वाली बात है। सीजीपीएससी मापदंड के आधार पर अनुभवी शिक्षकों को कापी जांचने का काम सौंपा जाता है। एससीईआरटी में बैठे अनुभवी शिक्षकों को क्यों दरकिनार किया गया यह भी समझ से परे है।

शिक्षाकर्मी से लेक्चरर बनने वाले इन शिक्षकों का लेबल नाइन है। यह किसी भी हालत में मूल्यांकन के योग्य नहीं है। एक मूल्याकंनकर्ता हैं, मीता मुखर्जी प्रभारी प्राचार्य हैं, जिनको अध्यापन का अनुभव नहीं है।

246 पदों पर होनी है भर्ती

सीजी पीएससी ने 2024-25 में कुल 246 पदों के लिए भर्ती निकाली है। डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला बाल विकास अधिकारी, लेखाधिकारी और नायब तहसीलदार जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story