Begin typing your search above and press return to search.

CGPSC Exam Date Released: सीजीपीएससी प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा की संभावित तारीख जारी, ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से शुरू...

CGPSC Exam Date Released: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2025 की संभावित तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से कर सकते हैं...

CGPSC मूल्यांकन घोटाला: डिप्टी कलेक्टर, DSP की कापियां जांच रहे शिक्षक एलबी, ये लापरवाही अभ्यर्थियों को ना पड़ जाए भारी
X
By Sandeep Kumar

CGPSC Exam Date Released: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी 2026 की सुबह 12 बजे से दोपहर 12 बजे तथा अपरान्ह 3 बजे से दोपहर 5 बजे तक आयोजित होगी।

मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 16, 17, 18 और 19 मई 2026 है।

वहीं, प्रारंभिक परीक्षा हुतु ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे से 30 दिसंबर 2025 रात 11ः59 तक है।

महत्त्वपूर्ण निर्देश, पढ़ें

1. राज्य सेवा परीक्षा-2025 हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन एवं निर्धारित तिथि तक ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी प्रकार के मैनुअल अथवा डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

2. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने के पूर्व स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश हेतु सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं। परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है। लिखित परीक्षा/साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तों की जांच करता है।

3. उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टल शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट अथवा चेक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

4. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 01/12/2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 30/12/2025 रात्रि 11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से किए जा सकेंगे।

5. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 31/12/2025 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 02/01/2026 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। उक्त त्रुटि सुधार निःशुल्क होगा।

6. ऑनलाइन आवेदन में सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य निःशुल्क त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 03/01/2026 को मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 05/01/2026 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु रु. 500/- (रूपये पांच सौ) शुल्क लिया जाएगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। सशुल्क त्रुटि सुधार के दौरान अभ्यर्थी केवल लिंग, जन्मतिथि, श्रेणी, मूल-निवासी एवं निःशक्तजन संबंधी प्रविष्टियों में सुधार कर सकेंगे।

7. श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग के रूप में भरे गए अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा किन्तु अनारक्षित वर्ग के रूप में भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नहीं की जाएगी।

8. सशुल्क त्रुटि सुधार के पश्चात् प्राप्त अभ्यावेदन को स्वमेव निरस्त माना जाएगा, इस संबंध में विस्तृत सूचना दिनांक 03.07.2023 को जारी की गई थी, जो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

9. यह विज्ञापन राज्य सेवा परीक्षा नियम, 2008 (यथा संशोधित) एवं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के प्रक्रिया नियम 2014 (यथा संशोधित) के प्रावधानों के अनुरूप प्रकाशित किया जा रहा है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story