Begin typing your search above and press return to search.

CGPSC 2023 Interview: CGPSC 2023 के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म, 242 पदों के लिए इस दिन से इंटरव्यू शुरु

CGPSC 2023 Interview: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC 2023 के उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. लोक सेवा आयोग ने CGPSC 2023 के इंटरव्यू की डेट जारी कर दी है.

CGPSC 2023 Interview: CGPSC 2023 के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म, 242 पदों के लिए इस दिन से इंटरव्यू शुरु
X
By Neha Yadav

CGPSC 2023 Interview: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC 2023 के उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है. लोक सेवा आयोग ने CGPSC 2023 के इंटरव्यू की डेट जारी कर दी है. CGPSC 2023 का इंटरव्यू 18 नवंबर यानी सोमवार से शुरु हो गया है.

CGPSC ने इंटरव्यू की डेट जारी करते हुए कैंडिडेट्स को बायोडाटा और करंट अफेयर पर ध्यान देने की सलाह दी है. CGPSC 2023 इंटरव्यू 18 नवंबर से 28 नवंबर तक दो पालियों में रखा गया है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यह इंटरव्यू पहले 15 अक्टूबर से 5 नवंबर तक करने वाली थी. जिसके बाद इस कैंसिल कर दिया गया. और अब इंटरव्यू 18 नवंबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा. जिसमें कुल 242 पदों के लिए भर्ती होगी.डिप्टी कलेक्टर, छग राज्य वित्त सेवा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जैसे अन्य पद शामिल है. इसके लिए 703 कैंडिडेट्स हिस्सा ले रहे है.

इस इंटरव्यू को दो पालियों में बांटा गया है. पहली पाली सुबह 11 से 1 बजे होगी जिसके लिए कैंडिडेट्स को सुबह 9.30 बजे तक आयोग दफ्तर पहुंचना होगा. वही दुसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच होगी. जिसके लिए दोपहर 1.30 बजे पहुंचना है. CGPSC 2023 परिक्षा इंटरव्यू की जानकारी देते हुए कैंडिडेट्स को बायोडाटा पर ध्यान देने को कहा गया. इंटरव्यू पर इससे ही सवाल आएंगे. साथ ही करंट अफेयर के मुख्य मुद्दो पर भी ध्यान देने की सलाह दी है. वही इस बार आयोग ने इंटरव्यू के अंको का बदलाव किया है. यह इंटरव्यू 100 अंकों का रखा है. मुख्य परीक्षा 200 अंक के सात हुए थे. जिसके हिसाब से 1400 अंक और इंटरव्यू के 100 अंक मिलाकर फाइनल मेरिट लिस्ट 1500 अंक के आधार पर तैयार होगी. यह पुरी जानकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC की वेबसाइट पर जारी की है.

CGPSC 2023 के इंटरव्यू की डेट जारी

18 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा इंटरव्यू

दो पालियों में रखा इंटरव्यू

242 पदों पर होगी भर्ती

703 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story