Begin typing your search above and press return to search.

CGMSC Scam: सीजीएमएससी घोटाला में 3 बड़ी गिरफ्तारी: पंचकुला का डायरेक्टर गिरफ्तार, प्रिंस जैन आरोपी शशांक चोपड़ा का है जीजा, लाईजनर और शारदा इंडस्ट्रीज के प्रोप्राईटर पर भी ACB का शिकंजा...

CGMSC Scam: सीजीएमएससी घोटाला में EOW-ACB ने तीन बड़ी गिरफ्तारी की है...आरोपी शशांक चोपड़ा के जीजा प्रिंस जैन लाईजनर, अभिषेक कौशल डायरेक्टर पंचकुला और राकेश जैन प्रोप्राईटर श्री शारदा इंडस्ट्रीज रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।

CGMSC Scam: सीजीएमएससी घोटाला में 3 बड़ी गिरफ्तारी: पंचकुला का डायरेक्टर गिरफ्तार, प्रिंस जैन आरोपी शशांक चोपड़ा का है जीजा, लाईजनर और शारदा इंडस्ट्रीज के प्रोप्राईटर पर भी ACB का शिकंजा...
X
By Sandeep Kumar

CGMSC Scam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीजीएमएससी घोटाला में EOW-ACB ने तीन बड़ी गिरफ्तारी की है। एसीबी की टीम ने तीन बड़े हाई प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सीजीएमएससी मामले के आरोपी शशांक चोपड़ा के जीजा प्रिंस जैन लाईजनर, अभिषेक कौशल डायरेक्टर पंचकुला और राकेश जैन प्रोप्राईटर श्री शारदा इंडस्ट्रीज रायपुर शामिल है।

ACB में दर्ज हैं अपराध

दरअसल, ब्यूरो में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 05/2025 (धारा 409, 120-बी भा.द.वि. एवं धारा 13(1)(ए) सहपठित 13(2), 7(सी) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 यथासंशोधित अधिनियम 2018) में ब्यूरो द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया।

1. अभिषेक कौशल – डायरेक्टर, रिकॉर्डर्स एण्ड मेडिकेयर सिस्टम्स प्रा.लि., पंचकुला।

2. राकेश जैन – प्रोप्राईटर, श्री शारदा इंडस्ट्रीज, रायपुर।

3. प्रिंस जैन (शशांक चोपड़ा का जीजा) – लाईजनर, रिकॉर्डर्स एण्ड मेडिकेयर सिस्टम्स प्रा.लि.।

जानिए मामला

राज्य के आम जनता को निःशुल्क डायग्नोस्टिक जांच उपलब्ध कराने हेतु जिला अस्पतालों, एफआरयू, सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में “हमर लैब” योजना अंतर्गत क्रय किए जाने वाले मेडिकल उपकरण एवं रिएजेंट्स की निविदा प्रक्रिया में पुल टेण्डरिंग के माध्यम से मोक्षित कॉर्पोरेशन द्वारा निविदा प्राप्त की गई। विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि रिकॉर्डर्स एण्ड मेडिकेयर सिस्टम्स प्रा.लि. एवं शारदा इंडस्ट्रीज द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निविदा में भाग लेकर मोक्षित कॉर्पोरेशन को सहयोग किया गया।

विवेचना में यह भी तथ्य सामने आया है कि निविदा प्रक्रिया में प्रतिस्पर्धा को प्रभावित करने के उद्देश्य से कुछ फर्मों द्वारा आपसी समन्वय और कार्टेलाइजेशन किया गया। टेंडर में यही तीन फर्में शॉर्टलिस्ट हुई थीं, जिनके वित्तीय दर खोले गए। तीनों पात्र फर्मों द्वारा भरे गए टेंडर में उत्पाद, पैक-साइज़, रिएजेंट और कंज्यूमेबल्स का विवरण समान पैटर्न में भरा गया। जिन उत्पादों का नाम निविदा दस्तावेज में स्पष्ट रूप से अंकित नहीं था, उन्हें भी तीनों फर्मों द्वारा समान रूप से दर्शाया गया। दर भी समान पैटर्न में कोट किए गए, जिसमें सबसे कम दर मोक्षित द्वारा, उसके पश्चात आर.एम.एस. तथा श्री शारदा इंडस्ट्रीज द्वारा कोट की गई।

फलस्वरूप मोक्षित कॉर्पोरेशन द्वारा CGMSC को एमआरपी से तीन गुना तक अधिक कीमत पर रिएजेंट्स एवं कंज्यूमेबल्स की आपूर्ति कर शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए अनुचित भुगतान प्राप्त किया गया, जिससे शासन को लगभग ₹550 करोड़ की आर्थिक क्षति पहुँची है।

गिरफ्तार आरोपियों को आज विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अ.), रायपुर के समक्ष प्रस्तुत कर 27 जनवरी 2026 तक पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

जनहित से जुड़ी “हमर लैब” योजना में शासकीय राशि के दुरुपयोग से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर जिम्मेदारी तय कर आगे भी संबंधितों के विरुद्ध कठोर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story