Begin typing your search above and press return to search.

CG Yuktiyuktkaran: खबर का असर: NPG की लगातार खबर पर सीनियर शिक्षकों को अतिशेष सूची से किया गया बाहर

CG Yuktiyuktkaran: NPG की खबर का एक बार फिर बाद असर हुआ है जिसके तहत अब उन सीनियर शिक्षकों को राहत मिली है जिन्हें गलत तरीके से अतिशेष की सूची में डाल दिया गया था।

CG Teacher News
X

CG Teacher News

By Neha Yadav

CG Yuktiyuktkaran: NPG की खबर का एक बार फिर बाद असर हुआ है जिसके तहत अब उन सीनियर शिक्षकों को राहत मिली है जिन्हें गलत तरीके से अतिशेष की सूची में डाल दिया गया था।

सबसे पहले सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने सारंगढ़ के जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल द्वारा गलत तरीके से किए गए इस गड़बड़ी का खुलासा किया था जिसमें बिलाईगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा 3 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके नवनियुक्त शिक्षकों के प्रस्ताव पर नियमितीकरण आदेश जारी करने के बजाय जिला शिक्षा अधिकारी उसे रोक कर बैठ गए और इसके चलते उन स्कूलों में कार्यरत सीनियर शिक्षक अतिशेष की सूची में शामिल हो गए थे।

क्योंकि युक्तियुक्तकरण के प्रावधानों के मुताबिक जिन शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण नहीं हुई है उन्हें युक्तियुक्तकरण में शामिल नहीं किया जाना है। एनपीजी ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने इस पूरे मामले से जेडी बिलासपुर, डीपीआई , कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर सारंगढ़ को अवगत कराया था इसके बाद आखिरकार शिक्षकों को न्याय मिला ।



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story