Begin typing your search above and press return to search.

Yuktiyuktakaran: सीजी में स्कूल शुरू, लेकिन शिक्षकों का विरोध जारी, पहले दिन ही काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, शिक्षक साझा मंच ने आंदोलन को विस्तार देने बनाई रणनीति

CG Yuktiyuktkaran latest update hindi: सेटअप से छेड़छाड़ कर 46 हजार से अधिक पदों की कटौती करने, युक्तियुक्त करण से आक्रोशित शिक्षक सांझा मंच ने आंदोलन को विस्तार करने का निर्णय लिया है।

Yuktiyuktakaran: सीजी में स्कूल शुरू, लेकिन शिक्षकों का विरोध जारी, पहले दिन ही काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन, शिक्षक साझा मंच ने आंदोलन को विस्तार देने बनाई रणनीति
X
By Radhakishan Sharma

CG Yuktiyuktkaran latest update hindi: सेटअप से छेड़छाड़ कर 46 हजार से अधिक पदों की कटौती करने, युक्तियुक्त करण से आक्रोशित शिक्षक सांझा मंच ने आंदोलन को विस्तार करने का निर्णय लिया है। प्रदेश, जिला व संभाग स्तर पर आयोजित आंदोलन के बाद मंच की 14 जून को आयोजित ऑनलाइन समीक्षा बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तय कर आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस को प्रदेश स्तरीय विशाल आंदोलन करने का एलान किया है। शिक्षक सांझा मंच के सभी संचालकों ने प्रदेश के शिक्षक साथियों से सामिल होने का आव्हान किया-

इस तरह करेंगे विरोध-

काली पट्टी लगाकर 16 जून से 30 जून तक विरोध करेंगे। साझा मंच के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेशभर के सभी आम शिक्षक शिक्षिकाएं 16 जून से 20 जून तक पालकों से संपर्क कर, युक्तियुक्तकरण के विसंगतियों तथा सेटअप में शिक्षक के पदों में कटौती की जानकारी देकर समर्थन प्राप्त करना। युक्तियुक्तकरण में प्रभावित व पीड़ित शिक्षक डीपीआई एवं शिक्षा सचिव मंत्रालय के नाम स्वतः उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से आवेदन जमा करेंगे तथा उसकी एक प्रति शिक्षक साझा मंच के ब्लॉक / जिला/ संभाग/ प्रदेश संचालक को देंगे। युक्तियुक्तकरण में प्रभावित शिक्षक 20 जून को भारत के मुख्य न्यायाधीश के नाम डाक के माध्यम से आवेदन भेजेंगे। शिक्षक साझा मंच के सभी पदाधिकारी एवं युक्तियुक्तकरण में प्रभावित शिक्षक 30 जून को माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम मांग पत्र भेजेंगे। शिक्षक साझा मंच द्वारा डीपीआई एवं शिक्षा सचिव को विसंगतियों का ज्ञापन दिया जाएगा। राज्य के 146 ब्लॉक मुख्यालय में 1 जुलाई 2025 को शाला बहिष्कार कर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। आगामी 5 सितम्बर शिक्षक दिवस को बड़ा प्रदर्शन राज्य स्तर पर किया जाएगा।

हाई कोर्ट में 700 से अधिक याचिका-

युक्तियुक्तकरण के विरोध को लेकर 700 से अधिक याचिका दायर की है. इन याचिकाओं की सुनवाई के बाद कोर्ट ने जिला स्तरीय समिति के समक्ष अभ्यावेदन देने व समिति को इस पर निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

मीटिंग के दौरान इनकी थी उपस्थिति-

वीरेंद्र दुबे प्रदेश संचालक छ. ग. शिक्षक साझा मंच, मनीष मिश्रा, केदार जैन, संजय शर्मा, विकास राजपूत, कृष्णकुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी, जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहू, भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर,लैलूंन भरतद्वाज, प्रदीप पांडे, प्रदीप लहरे, राजकिशोर तिवारी, कमल दास मुरचले, प्रीतम कोशले, विक्रम राय, विष्णु प्रसाद साहू, धरम दास बंजारे, अनिल कुमार टोप्पो प्रदेश संचालक मंडल.

Next Story