CG Yuktiyuktkaran News: युक्तियुक्तकरण के बाद मर्ज शालाओं की डीपीआई ने मांगी जानकारी: प्रदेशभर के डीईओ को लिखा पत्र, इस दिन तक पेश करनी होगी सूची...
CG Yuktiyuktkaran News: लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान मर्ज किए गए शाला भवनों की डीईओ से जानकारी मांगी है। इस संबंध में डीपीआई ने प्रपत्र जारी किया है। प्रपत्र में जानकारी भेजने कहा है। इसके लिए डीपीआई ने डेडलाइन भी तय कर दिया है।

CG Yuktiyuktkaran News: रायपुर। युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों के साथ ही शालाओं का भी युक्तियुक्तकरण किया गया है। नजदीक के स्कूलों को मर्ज किया गया है। इस प्रक्रिया के दौरान मर्ज किए गए स्कूलों के संबंध में डीपीआई ने प्रदेशभर के डीईओ को पत्र लिखकर मर्ज किए गए शाला भवनों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए डीपीआई ने 20 नवंबर की तिथि तय कर दी है। तय डेडलाइन के अनुसार डीईओ को जानकारी भेजनी होगी।
डीपीआई ने युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत मर्ज किए स्कूल भवनों के संबंध में प्रदेशभर के डीईओ को जारी पत्र में लिखा है, समस्त जिलों में विद्यालयों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत मर्ज हुये विद्यालयों को समीपस्थ विद्यालयों में हस्तांतरण का कार्य पूर्ण हो गया है। अतः युक्तियुक्तकरण होने के उपरांत मर्ज विद्यालयों की जानकारी संलग्न निर्धारित पपत्र में 20 नवंबर 2025 तक भवन कक्ष, लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ को अनिवार्य रूप उपलब्ध कराने निर्देशित किया है।
डीपीआई ने ये मांगी जानकारी
जिला का नाम, विकास खंड का नाम, जिस विद्यालय में अन्य विद्यालय मर्ज हुए हैं उसका नाम, विद्यालय (वर्तमान में मूल संस्था) का यूडाईस कोड, युक्तियुक्तकरण के स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल) तहत मर्ज हुए शाला का नाम (प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक,हाई भवन का प्रकार (कच्चा/पक्का), मर्ज हुये शाला भवन में कक्षों की सख्या, मर्ज हुए शाला भवन का उपयोग किस कार्य में किया जा रहा है,
क्या मर्ज हुये शाला भवन की वर्तमान शाला में उपयोग किया जा रहा है, क्या मर्ज शाला भवन का उपयोग किसी अन्य सस्था (पंचायत / नगरीय निकाय / विभाग) द्वारा उपयोग किया जा रहा है।
