Begin typing your search above and press return to search.

CG Yuktiyuktkaran: 154 छात्रों के लिए 11 सहायक शिक्षकों की पोस्टिंग, बिल्हा बीईओ ने किया कारनामा...

CG Yuktiyuktkaran:

CG Yuktiyuktkaran: 154 छात्रों के लिए 11 सहायक शिक्षकों की पोस्टिंग, बिल्हा बीईओ ने किया कारनामा...
X
By Sandeep Kumar

CG Yuktiyuktkaran: बिल्हा सबसे बड़ा विकासखंड माना जाता है जो न्यायधानी के मुख्यालय के रूप में प्रचलित है। शिक्षक साझा मंच बिलासपुर ने कहा कि युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला बेलटूकरी, संकुल अमलडीहा ब्लॉक बिल्हा जिला बिलासपुर में 154 छात्र दर्ज है। जहां एक शिक्षिका कार्यरत है एकल शिक्षक इस विद्यालय में पांच शिक्षकों को और पदस्थापना किया जाना था।

शिक्षक साझा मंच ने बताया कि जब अतिशेष की सूची व रिक्त पद बनाने बिल्हा ब्लॉक के कर्मचारी काम कर रहे तभी जेडी बिलासपुर ने कुछ समझाइस व रोकटोक किया था, लेकिन अब त्रुटि होने पर वे भी संज्ञान में नही ले रहे है।

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में अतिशेष शिक्षकों के लिए काउंसलिंग के दिन शासकीय प्राथमिक शाला बेलटूकरी में पांच पद 157 से 161 तक एक स्थान पर व पांच पद 377 से 381 तक दूसरे स्थान पर तय करते हुए उस विद्यालय में कुल 10 सहायक शिक्षकों की पोस्टिंग कर दी गई।

शिक्षक जब कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे तो उनके होश उड़ गए, शिक्षक कार्यालय व अधिकारी के चक्कर लगाते भटक रहे हैं। बिल्हा विकासखंड में युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान वरिष्ठ शिक्षक को कनिष्ठ और कनिष्ठ शिक्षक को वरिष्ठ बनाने का खेल, छात्र दर्ज संख्या बढ़ाकर बताते हुए परिचितों को सुरक्षित करने का खेल बड़े जोरों से चला है।

परिचय व भाई भतीजावाद के चक्कर में इस काम को विशेष रूप से अंजाम दिया गया है। शिक्षक साझा मंच जिला बिलासपुर को आज कलेक्टर को ज्ञापन देने के दौरान एक शिक्षक ने आकर यह शिकायत किया के जहां पर वह काउंसलिंग करके स्थान चयन किया था। वहां पर उसके लिए जगह शेष नहीं है, इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बिल्हा विकासखंड के पूरे प्रकरणों की जांच, छात्र दर्ज संख्या, वरिष्ठता की सूची, शाला में शिक्षकों के रिक्त पद की सूची व अतिशेष शिक्षकों की हस्ताक्षरित पृथक सूची प्रदर्शित किए जाने की मांग की गई है।

शिक्षक साझा मंच बिलासपुर ने जांच की मांग करते हुए प्रथम दृष्टया बिल्हा बीईओ को तत्काल पद से पृथक करने की मांग की है।










Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story