CG Yuktiyuktakaran News: युक्तियुक्तकरण के नाम पर साजिश, DEO ने अपनो पर दिखाया अपनापन, बाकी शिक्षकों के साथ किया छल
CG Yuktiyuktakaran News: युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी का मामला अब भी सामने आ रहा है। ऐसे ही एक मामला जांजगीर-चांपा जिले का है। जहां दो दर्जन शिक्षकों के साथ डीईओ ने गजब का खेल कर दिया। काउंसलिंग के दौरान डीईओ ने माइक से मुनादी कर शिक्षकों से कहा,अगर समझ में नहीं आ रहा है तो असहमति लिख दें, बाद में देख लेंगे। शिक्षकों ने डीईओ की बात पर भरोसा किया और डीईओ ने शिक्षकों को 40 से 50 दूर के स्कूल में भेज दिया। अपनों को पास के स्कूलों में पदस्थापना दे दी। डीईओ की पोल खोलते हुए शिक्षकों ने संभागायुक्त से मामले की जांच करने की मांग की है।

CG Yuktiyuktakaran
CG Yuktiyuktakaran News: जांजगीर-चांपा। युक्तियुक्तकरण के दौरान जो शिकायतें प्रदेशभर से मिल रही थी, वह ऐसे ही नहीं थे उसमें सच्चाई थी। परेशान शिक्षक बार-बार इस बात को दोहरा रहे थे कि गड़बड़ी हो रही है। कोई और नहीं बीईओ और डीईओ मिलकर ही खेला कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जांजगीर-चांपा जिले से सामने आया है। जिसमें डीईओ ने अपने ही शिक्षकों के साथ खेल कर दिया है। कागज में असहमति लिखवा कर आसपास के स्कूल से खेला कर दिया। अपनों को मनचाहे स्कूलों में पदस्थ कर दिया है। डीईओ के इस करतूत की शिकायत पीड़ित शिक्षकों ने संभागायुक्त से की है।
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया के दौरान शिक्षकों में एक तरह से भय और दबाव का वातावरण बन गया था। करीब के स्कूल से दूर जाने का भय सता रहा था। इस दबाव का फायदा बीईओ व डीईओ ने मिलकर जमकर उठाया। ऐसे ही एक मामला जांजगीर-चांपा जिले के डीईओ का आया है। प्रभावित व पीड़ित शिक्षकों ने न्याय की गुहार लगाते हुए बिलासपुर संभागायुक्त से शिकायत की है। शिक्षकों ने बताया है कि काउंसलिंग के दौरान भीड़ थी। इसी बीच डीईओ ने माइक से अनाउंस करते हुए कहा कि अगर किसी शिक्षक को क्या लिखना है समझ में नहीं आ रहा है तो सीधेतौर पर असहमति लिख दें बाद में देख लेंगे। डीईओ की बात और आश्वासन पर भरोसा करते हुए शिक्षकों ने प्रपत्र में असहमति लिखकर दे दिया। इसी का फायदा उठाते हुए डीईओ ने इन शिक्षकों को 40 से 50 दूर के स्कूलों के लिए पदस्थापना आदेश जारी कर दिया। अपनों को आसपास के स्कूलों में पदस्थ कर दिया है।
प्रभावित शिक्षकों ने कमिश्नर को पत्र लिखकर की मांग-
सहायक शिक्षक एलबी का युक्तियुक्तकरण के तहत काउंसलिंग 04 जून 2025 को हुआ था। काउंसलिंग में 253 रिक्त पद में 433 शिक्षक शिक्षिकाओं को बुलाया गया था। काउंसलिंग के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा माइक पकड़करर बोला गया कि जिसको समझ नहीं आ रहा है वो असहमति व्यक्त/लिख सकते हैं। हम सबने जिला शिक्षा अधिकारी के कहने पर शाला चुनते समय असहमति लिखकर गये। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रातों रात हमारा युक्तियुक्तकरण आदेश निकाल दिया, जो हमारे घर से 45-50 किलोमीटर दूर है। शेष 181 अतिशेष शिक्षकों को मूल शाला में दिया गया, इस प्रकार हमारे साथ धोखा एवं अन्याय हुआ है। यदि जिला शिक्षा अधिकारी काउंसलिंग के दौरान/ समय असहमति नहीं लिखने को बोलते तो हम सब अपना स्कूल जरूर चयन करते। हम सब जिला शिक्षा अधिकारी के कहने पर ही असहमति लिखे थे। हम सब युक्तियकाकरण आदेश निरस्त करते हुए बाकि बचे हुए शिक्षकों का काउंसलिंग कराया जाये।
