Begin typing your search above and press return to search.

CG Yuktiyuktakaran: युक्तिकरण काउंसलिंग के बाद अब आगे क्या? जानें क्या है अगला शेड्यूल

युक्तियुक्तकरण के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग के बाद अब आगे क्या होगा। इसे लेकर अब ज्यादा सोचने की जरुरत है। स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। शिक्षकों को पदस्थापना आदेश जारी करने के साथ ही कार्यमुक्त करने को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर दिया है। देखें कब-कब क्या होना है।

CG Yuktiyuktkaran
X

CG Yuktiyuktkaran

By Radhakishan Sharma

रायपुर। आखिरकार डीपीआई के कड़े निर्देश के बाद आपाधापी में ही सही सभी जिलों ने लगभग अपना युक्तियुक्तकरण का काउंसलिंग कार्यक्रम निपटा लिया है और सूची राज्य कार्यालय को प्रेषित भी हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग की यह बड़ी सफलता है की तमाम विरोधों के बाद भी आखिरकार काउंसलिंग का काम पूरा कर लिया है।


अब इसके बाद आगे की कार्रवाई के तौर पर हर हाल में आज शाम तक सभी जिलों से पदस्थापना जारी हो जाना है। हालांकि अधिकांश जिले पदस्थापना आदेश जारी कर चुके हैं, पर जहां नहीं हुए होंगे वहां आज हो जाएंगे और कल तक शिक्षकों को कार्य मुक्त कर दिया जाएगा । 7 मई यानी कल शिक्षकविहीन और एकल शिक्षकीय स्कूलों की जानकारी अपडेट कर ली जाएगी। जिन शिक्षकों और व्याख्याताओं को अपने जिले में स्थान नहीं मिल पाया है उनकी पदस्थापना 8 तारीख तक संभाग स्तर पर जारी हो जानी है। हालांकि बस्तर संभाग के लिए यह तिथि 9 है । संभाग से पदस्थापना आदेश जारी होने के पश्चात 9 तारीख को जिले द्वारा उन्हें कार्य मुक्त कर दिया जाएगा। जिन व्याख्याताओं को अपने संभाग में भी जगह नहीं मिल पाएगी उनका प्रस्ताव संभाग डीपीआई को भेज देंगे। चूंकि व्याख्याता राज्य का पद है, लिहाजा उनकी पोस्टिंग डीपीआई द्वारा किया जाएगा।

15 तारीख तक जितने भी शिक्षक युक्तियुक्तकरण से स्थानांतरित हुए हैं उन सभी को एलपीसी जारी कर दिया जाएगा । इस प्रकार लोक शिक्षण संचालनलाय एक व्यवस्थित टाइम टेबल के जरिए शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय स्कूलों समेत उन स्कूलों में शिक्षक पहुंचाने की योजना को फलीभूत करने के करीब पहुंच चुका है ।

कैलेंडर के अनुसार करना होगा काम-

जिलें में युक्तियुक्तकरण पदस्थापना आदेश जारी किये जाने की तिथि- 06 जून 2025

जिले में शिक्षकों के कार्यमुक्त किये जाने की तिथि- 07 जून 2025

युक्तियुक्तकरण पश्चात् शिक्षक विहीन एवं एकल शिक्षकीय की जानकारी- 07 जून 2025

संभाग स्तर पर शिक्षक एवं व्याख्याताओं के पदस्थापना आदेश जारी किये जाने की तिथि- 08 जून 2025 (बस्तर संभाग के लिए 09.06.2025)

संभाग से जारी पदस्थापना आदेश के पश्चात् जिले द्वारा उन्हें कार्यमुक्त किये जाने की तिथि- 09 जून 2025

संभाग द्वारा अतिशेष व्याख्याताओं का प्रस्ताव लोक शिक्षण को प्रेषित किये जाने की तिथि- 09 जून 2025 (बस्तर संभाग के लिए 10.06.2025)

पदस्थापना आदेश के पश्चात् जिले द्वारा उन्हें एल.पी.सी. जारी किये जाने की तिथि- 15 जून 2025

Next Story