Begin typing your search above and press return to search.

CG Wildlife News: टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच संघर्ष, एक की मौत, पीएम के बाद शव को दफनाया

CG Wildlife News: 25 जनवरी 2026 को अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत अचानकमार परिक्षेत्र के सारसडोल में आपसी संघर्ष के दौरान एक बाघ की मौत हो गई है।

CG Wildlife News: टाइगर रिजर्व में दो बाघों के बीच संघर्ष, एक की मौत, पीएम के बाद शव को दफनाया
X
By Radhakishan Sharma

CG Wildlife News: 25 जनवरी 2026 को अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत अचानकमार परिक्षेत्र के सारसडोल परिवृत्त, परिसर कुडेरापानी कक्ष क्र. 120 आर.एफ. में STPF को पेट्रोलिंग के दौरान 01 बाघ मृत अवस्था में मिला। आपसी संघर्ष के दौरान एक बाघ की मौत हो गई है।

आपसी संघर्ष (इन्फाइटिंग) के कारण बाघ की मृत्यु

25 जनवरी 2026 को अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत अचानकमार परिक्षेत्र के सारसडोल परिवृत्त, परिसर कुडेरापानी कक्ष क्र. 120 आर.एफ. में STPF को पेट्रोलिंग के दौरान 01 बाघ मृत अवस्था में मिला। सूचना के बाद ही क्षेत्रीय अमलों ने स्थल को सुरक्षित कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकारण NTCA की मानक कार्यप्रणाली SOP के अनुरूप गठित शव परीक्षण समिति की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों के टीम द्वारा आज पोस्टमार्टम किया गया। पीएम पंचनामा के अनुसार मृत बाघ के दांत, नखून, पंजे सहित सभी अंग सुरक्षित अवस्था में पाये गये। शव परीक्षण के दौरान दो बाघों के आपसी संघर्ष के परिणाम स्वरूप मृत नर बाघ की गर्दन की हड्‌डी टूटी हुई पाई गई। सांथ ही गर्दन के निचले हिस्से में अन्य नर बाघ के दातों के स्पष्ट निशान भी पाये गये। इन तथ्यों से यह पुष्टि हुआ है कि नर बाघ (उम्र लगभग 02 वर्ष) की मृत्यु बाघों के आपसी द्वंद्व के कारण हुई है। जिस स्थल पर मृत नर बाघ पाया गया वहां आपसी संघर्ष के स्पष्ट संकेत पाये गये, जैसे पौधों की टुटी हुई डालियां, बाघ के मल, खरोच तथा बाल की उपस्थिति। इसके अतिरिक्त, मृत बाघ के पंजो के नखूनों में बाघ के बाल भी पाये गये। एनटीसीए (NTCA) द्वारा निर्धारित एसओपी के पालनार्थ, पीएम के दौरान आंतरिक अंगो को संरक्षित किया गया तथा उन्हे प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजने के लिये तैयार किया गया ।

घटना में शामिल दूसरे बाघ की पहचान कर ली गई है तथा उसे कैमरा ट्रैप एवं फील्ड ट्रेकिंग के माध्यम से लगातार ट्रकिंग की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद सक्षम अधिकारियों, शव परीक्षण समिति एवं पशु चिकित्सकों की उपथिति में शव दहन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।

संर्पूण कार्यवाही के दौरान NTCA प्रतिनिधि उपेन्द्र दूबे, मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक के प्रतिनिधि एव NGO सदस्य मंसुर खान, कानन पेण्डारी के पशु चिकित्सक डा. पीके. चंदन, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, मुगेली डा. आरएम. त्रिपाठी के द्वारा गठित पशु चिकित्सक दल, मुख्य वनसंरक्षण (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक, अचानकमार टाईगर रिजर्व श्री अभिषेक कुमार सिंह, उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व गणेश यू आर, सहायक संचालक कोर संजय लूथर, सहायक संचालक बफर Bसमीर जोनाथन, संबंधित परिक्षेत्र अधिकारियों सहित अचानकमार टाईगर रिजर्व के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह घटना स्वस्थ एवं प्राकृतिक बाघ आबादी में देखे जाने वाले सामान्य क्षेत्रीय व्यवहार को दर्शाती है। अचानकमार टाईगर रिजर्व में उपलब्ध अनुकूल आवस, कान्हा बांधवगढ़ कारिडोर से हो रहे प्राकृतिक प्रवासन तथा स्थानीय प्रजनन सफलता के कारण बाघो की संख्या में वृद्धि हुई है, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धा एवं आपसी संघर्ष की घटनाए स्वभाविक रूप से देखी जाती है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story