Begin typing your search above and press return to search.

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बढ़ी गर्मी, अगले 4 दिनों तक तेज गर्मी का अलर्ट, जानिए छत्तीसगढ़ के आज के मौसम का हाल

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया और गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया. पिछले सप्ताह ओले और बारिश के दौर के बाद, अब प्रदेश में तेज गर्मी का प्रभाव बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक गर्मी का अलर्ट जारी किया है.

छत्तीसगढ़  में बदला मौसम, तीन संभागों में ऑरेंज अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत
X
By Anjali Vaishnav

CG Weather Update: मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया और गर्मी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया. पिछले सप्ताह ओले और बारिश के दौर के बाद, अब प्रदेश में तेज गर्मी का प्रभाव बढ़ने लगा है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक गर्मी का अलर्ट जारी किया है.

राजनांदगांव का पारा 39 डिग्री तक पहुंचा

राजनांदगांव में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया. यह सामान्य से करीब 2 डिग्री अधिक था. इस जिले में तापमान में वृद्धि के साथ ही तेज गर्मी का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. साथ ही, रायपुर, बिलासपुर और दंतेवाड़ा में भी पारा 37 डिग्री के आसपास रहा, जिससे गर्मी का असर ज्यादा हुआ.

7 जिलों में तापमान 35 डिग्री से अधिक

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में तापमान 35 डिग्री के पार रहा, जिनमें बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, रायपुर, कांकेर, बस्तर और दंतेवाड़ा शामिल हैं. आइये जानते हैं इन जिलों में तापमान कैसा है. बिलासपुर में 37 डिग्री गैरेला-पेंड्रा-मरवाही में 35 डिग्री दुर्ग में 36 डिग्री, रायपुर में 37 डिग्री, कांकेर में 35 डिग्री बस्तर में 36 डिग्री, दंतेवाड़ा में 37 डिग्री है.

रायपुर में सामान्य तापमान, पर गर्मी में वृद्धि की संभावना

राजधानी रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 37 डिग्री रहा. पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से कम था, लेकिन अब धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की संभावना है. आगामी दिनों में गर्मी का प्रभाव और बढ़ सकता है.

रायपुर में न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.2 डिग्री कम था. मौसम विभाग के अनुसार, आज रायपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक जा सकता है.

बिलासपुर में पारा 37 डिग्री

बिलासपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 0.4 डिग्री कम था. इस जिले में गर्मी का प्रभाव तीव्र रहा.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में गर्मी का असर

गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी तापमान में वृद्धि देखी गई. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहा, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक था. न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से करीब 1.6 डिग्री कम था.

दुर्ग और राजनांदगांव में सबसे अधिक गर्मी

दुर्ग और राजनांदगांव जिले में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. राजनांदगांव में पारा 39 डिग्री तक पहुंचा, जबकि दुर्ग जिले में 36.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इन जिलों में रात का तापमान 20 डिग्री था, जिससे गर्मी का प्रभाव दिन में अधिक महसूस हुआ.

सरगुजा में सामान्य से कम तापमान

सरगुजा क्षेत्र में तापमान सामान्य से कम रहा. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम था. रात का तापमान 14.2 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 2.7 डिग्री कम था.

बस्तर संभाग में मौसम साफ

बस्तर संभाग के जिलों में मौसम पूरी तरह से साफ है. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम था. वहीं रात का तापमान 21.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक था.

अगले 3-4 दिनों तक रहेगी तेज गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3 से 4 दिनों में प्रदेश में गर्मी का असर तेज रहेगा. तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. खासकर दिन के समय अधिक गर्मी महसूस की जाएगी, जबकि रात का तापमान भी बढ़ सकता है.

Next Story