CG Weather Update: फटेंगे बादल, होगी मूसलाधार बारिश, 4 जिलों के लिए रेड और 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी हुई है। अगले 48 घंटे के दौरान कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो सकती है।

CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मानसून की बारिश का दौर जारी है। सरगुजा, बस्तर समेत कुछ जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद नीचली बस्तियों में पानी भराव की स्थिति पैदा हो गई है। कई जगहों पर सड़के तालाब में बदल गई है। घरों में पानी भर गया है। मौसम विभाग की माने तो आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश का मुख्य केंद्र उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ हो सकता है। झमाझम बारिश से बिलासपुर की अरपा नदी समेत अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ गया है।
सरगुजा संभाग में हो रही मूसलधार बारिश के बाद अंबिकापुर की सड़कों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। रोड पर खड़ी कई कारें आधी डूब गईं। आज रविवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है।
इधर, राजधानी रायपुर में भी सुबह से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल रही है। इसी बीच रायपुर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
रेड अलर्ट जारी
मौमस विभाग ने आज और कल के लिए बालोद, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, महासमुंद के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान गरज-चमक के साथ मूसलधार बारिश हो सकती है।
ओरेंज अलर्ट जारी
वहीं, जांजगीर-चांपा, रायपुर, बेमेतरा, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, दुर्ग, कोंडागांव, के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में तेज आंधी-तूफान और गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा
मौसम विभाग के मुताबिक, औसत समुद्र तल पर मानसून गर्त सूरतगढ़, सिरसा, दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, बांकुरा, दीघा और वहां से दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रहा है।
आज 6 जुलाई को भारतीय समयानुसार 1430 बजे गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आस-पास के इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है। अगले 2-3 दिनों के दौरान इसके झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में धीरे-धीर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
पूर्वोत्तर अरब सागर से उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण तक बनी द्रोणिका, जो पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी भागों और उसके आसपास के क्षेत्रों से होते हुए उत्तर गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड तक औसत समुद्र तल से 3.1 किमी. से 5.8 किमी. के बीच बने निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ी है, ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है।
रायपुर के लिए पूर्वानुमान
7 जुलाई को आकाश मेघमय रहने के साथ रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 27 deg * C और 24 deg * C आसपास रहने की संभावना है।
जानिए तापमान
रायपुर माना एयरपोर्ट 27.0, बिलासपुर 25.6, पेंड्रोरोड 24.8, अंबिकापुर 26.6, जगदलपुर 27.0, दुर्ग 26.2, राजनांदगांव 26.5 तापमान रहा।