Begin typing your search above and press return to search.

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का बिगड़ा मिजाज, 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है. रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी दी गई है. धमतरी, गरियाबंद समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी हुआ है. बस्तर में 14 से 17 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन के कारण 40-60 किमी की रफ्तार से हवा चल सकती है.

छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक, चार दिन बदला रहेगा मौसम, कई जिलों में तेज अंधड़ की चेतावनी
X
By Anjali Vaishnav

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मई के महीने में जारी भीषण गर्मी के बीच मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मंगलवार दोपहर रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन यह राहत कुछ इलाकों में खतरे का संकेत भी बन गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. आइये जानते हैं कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल.

मौसम विभाग के अनुसार, धमतरी, गरियाबंद, बालोद, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, बिलासपुर और मुंगेली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में मौसम का प्रभाव गंभीर हो सकता है, इसी के साथ रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बलौदाबाजार, रायगढ़, सूरजपुर, कोरिया, सरगुजा और कांकेर जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है. यलो अलर्ट संभावित खतरे का संकेत है, जिसमें लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

मंगलवार को कैसा रहा मौसम

मंगलवार को रायपुर में दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. काले बादलों ने आसमान को ढँक लिया और करीब 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं. इसके साथ ही जमकर बारिश भी हुई. लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की घटनाएं भी सामने आईं. दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव में भी तेज हवाओं के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. खासकर खेतों में काम कर रहे किसानों और खुले में घूमने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन का असर

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, यह बदला हुआ मौसम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश से लेकर तमिलनाडु तक बनी ट्रफ लाइन की वजह से हो रहा है. ये दोनों सिस्टम मिलकर प्रदेश के कई हिस्सों में नमी ला रहे हैं, जिससे आंधी, गरज-चमक और बारिश की स्थिति बनी हुई है. खासकर बस्तर संभाग के जिलों में अगले चार दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 14 से 17 मई तक इस क्षेत्र के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी है.

आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव

जहां एक ओर बारिश और हवाओं की वजह से तापमान में अस्थायी गिरावट आई है, वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 3-4 दिन बाद फिर से तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. खासकर सरगुजा संभाग के जिलों में यह बढ़ोतरी अधिक देखने को मिल सकती है. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में तापमान फिलहाल स्थिर रहने का अनुमान है, लेकिन हवा की नमी और गर्मी उमस पैदा कर सकता है.

रायपुर फिर रहा सबसे गर्म

राज्य में अब तक 13 मई को रायपुर सबसे गर्म रहा, जहाँ तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके बाद बिलासपुर में 41.6 डिग्री, मुंगेली में 40.5 डिग्री और दुर्ग में 41.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक था. मंगलवार को रायपुर का दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने की संभावना जताई गई है.

रात के तापमान की बात करें तो रायपुर और बिलासपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. पिछले 24 घंटों में रायपुर में रात का तापमान 30.9 और बिलासपुर में 30.1डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि दुर्ग में यह 26.4 डिग्री, अंबिकापुर में 25.3 डिग्री और जगदलपुर में 25.7 डिग्री रहा.

मौसम विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियां रखने को कहा है. खासकर खेतों में काम कर रहे किसानों को बिजली गिरने से बचने के लिए खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है. बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव के लिए मोबाइल का अधिक प्रयोग, पेड़ों के नीचे खड़े रहना या ऊंची इमारतों के पास जाने से बचने की सलाह दी गई है.

Next Story