Begin typing your search above and press return to search.

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, बढ़ती गर्मी के बीच इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, उमस से मिलेगी राहत..

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. आज भी कई जिलों में बारिश की सम्भावना है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के चार जिलों - बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में यलो अलर्ट जारी किया है.आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.

झुलसती गर्मी से मिलेगी राहत, 4 दिन मौसम रहेगा सुहाना! जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम
X
By Anjali Vaishnav

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश और आंधी चली, वहीँ आज भी कई जिलों में बारिश की सम्भावना है. मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के चार जिलों - बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर में यलो अलर्ट जारी किया है.आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.

बता दें कि बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कहीं-कहीं आंधी भी चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई है, बारिश की वजह से दिन के तापमान में गिरवाट देखी जा सकती है.

वहीं, गुरुवार शाम को रायपुर, रायगढ़, बालोद और प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हलकी बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया. रायपुर और बिलासपुर में दिन का पारा लगभग 4 डिग्री तक लुड़क गया है. यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण समुद्र से आने वाली नमी की वजह से हो रहा है. इस दौरान, प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश की सम्भावना कम है.

बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के चार जिलों - बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर - में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान, तापमान में भी गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से हो रहा है.

वहीं, प्रदेश के दूसरे हिस्सों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई. राजधानी रायपुर में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है. गुरुवार की शाम को तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं, जिससे मौसम में ठंडक आई और दिन का तापमान 34 डिग्री तक गिर गया.

मौसम को लेकर पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश की संभावना कम होगी, लेकिन बस्तर संभाग में बारिश का दौर जारी रहेगा. तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन तीन दिन बाद दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है, जिससे गर्मी बढ़ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से हो रहा है, जिससे नमी के बादल बन रहे हैं और बारिश की स्थिति बन रही है.

रायपुर में आज का मौसम

रायपुर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने का अनुमान है. गुरुवार शाम को बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया था और दिन का तापमान 4.5 डिग्री गिरकर 34 डिग्री पर आ गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से केवल 2 डिग्री ज्यादा था.

तापमान में गिरावट

प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर और बिलासपुर में दिन का पारा 4 डिग्री तक लुड़क गया, जिससे मौसम में ठंडक का अहसास हुआ. गुरुवार को रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से सिर्फ 2 डिग्री ज्यादा था.

वहीं, बिलासपुर में भी दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा. यहां दिन का पारा 33.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 24.2 डिग्री रहा. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री रहा.

पिछले 24 घंटे में हुई बारिश

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बस्तर के नांगुर में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा बिलासपुर, पेन्ड्रा, रायपुर और जगदलपुर में हल्की बूंदाबांदी हुई. इन क्षेत्रों में मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट आई है. जगदलपुर में गुरुवार को 36.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा था. वहीं, अंबिकापुर में रात का तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान था.

बिलासपुर का तापमान

बिलासपुर में गुरुवार को दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री कम रहा. यहां दिन का तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 24.2 डिग्री रहा. यह तापमान सामान्य से करीब 4.5 डिग्री कम था. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज किया गया.

अंबिकापुर सबसे ठंडा

अंबिकापुर में रात का तापमान 20 डिग्री तक गिर गया, जो प्रदेश में सबसे कम था. मौसम विभाग के मुताबिक, सरगुजा संभाग के जिलों में अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है. अंबिकापुर में बुधवार को दिन का पारा 34.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story