Begin typing your search above and press return to search.

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आग उगल रहा सूरज, हीटवेव का अटैक, पारा 44 डिग्री पार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए उत्तर छत्तीसगढ़ में लू (Heatwave) का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी हीट वेव की चेतावनी दी गई है.आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.

छत्तीसगढ़ में आग उगल रहा सूरज, हीटवेव का अटैक, पारा 44 डिग्री पार
X
By Anjali Vaishnav

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों के लिए उत्तर छत्तीसगढ़ में लू (Heatwave) का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी हीट वेव की चेतावनी दी गई है.आइये जानते हैं कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल.

रायपुर में 44 डिग्री के करीब तापमान, भीषण गर्मी से बेहाल लोग

राजधानी रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. रात का तापमान भी राहत नहीं दे रहा 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 3 डिग्री ज्यादा है.

बिलासपुर में पारा 43.4 डिग्री के पार, हीट वेव की आशंका

बिलासपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री अधिक है. रात का तापमान 27 डिग्री रहा, जो औसत से 2.8 डिग्री ऊपर है. इसी तरह, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दिन का तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री और रात का तापमान 3 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया.

सरगुजा संभाग में हीट वेव का रेड अलर्ट

उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मौसम विभाग ने हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार को अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान भी 23.6 डिग्री रहा, जो औसत से 1.3 डिग्री ज्यादा है. लू के इस असर से सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर जिलों के लोगों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दुर्ग में 42.6 डिग्री तापमान, रात में भी नहीं मिली राहत

दुर्ग जिले में सोमवार को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. वहीं रात का तापमान 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, गर्म हवाएं दिन-रात दोनों समय सक्रिय हैं, जिससे थकान, डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक की संभावना बढ़ गई है.

बस्तर में बारिश से मिली थोड़ी राहत, मगर उमस बनी हुई

दूसरी ओर, बस्तर संभाग के जिलों में मौसम थोड़ा बदला है. यहां सोमवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई. जगदलपुर में अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम 23.1 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश के कारण दिन में कुछ समय के लिए राहत जरूर मिली, लेकिन उमस और गर्म हवाओं के चलते रात में भी परेशानी बनी रही.

लू के प्रभाव से स्वास्थ्य पर खतरा

मौसम विशेषज्ञों और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. ज्यादा देर धूप में रहने, पर्याप्त पानी नहीं पीने से हीट स्ट्रोक, डिहाइड्रेशन, जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4-5 दिन तक राज्य में कोई खास राहत मिलने की संभावना नहीं है. उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. कुछ स्थानों पर गर्मी 45 डिग्री तक भी पहुंच सकती है. बस्तर संभाग में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी, लेकिन वह भी अस्थायी राहत ही दे पाएगी.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story