CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश के आसार, अब फिर से बढ़ेगी ठंड, अलर्ट जारी
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के मौसम फिर एक बार बदलाव देखने को मिला रहा है. 16 जिलों में दो तीन दिनों तक बदल छाए रहेंगे साथ ही बारिश होने की भी संभावना है.
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के मौसम फिर एक बार बदलाव देखने को मिला रहा है. आने वाले अगले 48 घंटों में मौसम में परिवर्तन में बदलाव होगा. 16 जिलों में दो तीन दिनों तक बदल छाए रहेंगे साथ ही बारिश होने की भी संभावना है. अगले 3 दिन में छत्तीसगढ़ के मध्य भाग में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री और उत्तर भाग में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की आसार जताये जा रहे हैं.
दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 140 समुद्री मील तक की जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही है. जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आगामी 2 दिनों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1-2°C की गिरावट होने की संभावना जताई है. वहीँ, अगले दो दिनों में सरगुजा संभाग और आसपास के जिलों में 3 से 4 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. बता दें दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
16 जिलों में बारिश की संभावना
वहीँ, आज बंगाल की खाड़ी से आ रही सहित लहरों और नमी की वजह से प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में मौसम का रुख बदल रहा है. जिसके चलते हल्की वर्षा होने अथवा छींटे पड़ने कि आशंका हैं. मौसम विभाग के अनुसार 8 दिसंबर को कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी समेत 16 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. इसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट आ सकती है. हालांकि कई इलाकों में मौसम साफ रहेगी.
पिछले 24 घंटे का तापमान
पिछले 24 घंटे की मौसम की बात करें तो, प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई है. 6 दिसंबर 2024 को नानगुर (जिला बस्तर) में 38.4 मिमी दर्ज की गयी है. वहीँ छिंदगढ़, गदिरस, बस्तानार, कोंटा और जगदलपुर में 2 सेमी तथा कुछ अन्य स्थानों में इससे कम वर्षा हुई.
मौसम विभाग ने बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कई जिलों के अधिकतम तापमान में उतार चढ़ाव दर्ज किया है. सुरजपुर का 29.2 डिग्री, बलरामपुर रामानुजगंज का 27.4 डिग्री, कोरिया का 28.4 डिग्री, सरगुजा का 27.2 डिग्री, कोरबा का 29.7 डिग्री, गौरेला पेंड्रा मरवाही का 28 डिग्री, बिलासपुर का 31.2 डिग्री, मुंगेली का 30.8 डिग्री, दुर्ग का 32.5 डिग्री, रायपुर का 32.8 डिग्री, बालोद का 33 डिग्री, नारायणपुर का 30.8 डिग्री, बस्तर का 31.5 डिग्री और दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया है.