Begin typing your search above and press return to search.

CG Vyapam Recruitment 2024: व्यापम लेगा एसआई भर्ती परीक्षा, ऑनलाइन जमा होगा आवेदन, पुरानी भर्ती का रिजल्ट इसलिए अटका!

CG Vyapam Recruitment 2024: छत्तीसगढ़ में एसआई और प्लाटून कमांडेंट के 600 से अधिक पदों के लिए व्यापम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। व्यापम ने इस पर काम प्रारंभ कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन के लिए साफ्टवेयर तैयार करने का काम लगभग अंतिम चरण में है। ऑनलाईन आवदेन बुलाने के कारण प्रॉसेज में थोड़ा विलंब हुआ।

CG Vyapam Recruitment 2024: व्यापम लेगा एसआई भर्ती परीक्षा, ऑनलाइन जमा होगा आवेदन, पुरानी भर्ती का रिजल्ट इसलिए अटका!
X
By Neha Yadav

CG Vyapam Recruitment 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक पदों पर एसआई और प्लाटून कमांडेंटों की भर्ती की आवश्यक प्रक्रिया लगभग फायनल हो गई है। पुलिस महकमा ने परीक्षा लेने के लिए व्यापम को एजेंसी बनाया है। ऑनलाईन आवेदन का साफ्टवेयर तैयार करते ही व्यापम परीक्षा कार्यक्रम जारी कर देगा।

व्यापम आवेदन जमा करने की शर्तें और परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर लिया है। चिप्स की मदद से ऑनलाईन भर्ती का साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। जाहिर है, इस बार ऑनलाईन आवेदन जमा करना होगा। चिप्स और व्यापम के जानकार लोग साफ्टवेयर तैयार कर लिए हैं, इस समय उसका ट्रायल चल रहा है। अफसरों का कहना है कि कई बार ऑनलाईन भर्ती में लिंक न खुलने या अन्य कई तकनीकी दिक्कतें आती है। लिहाजा पूरा ठोक बजाकर देखने के बाद परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जाएगा।

उधर, छह साल पुरानी एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट न निकलने से परीक्षार्थियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि रिजल्ट आजकल में निकल जाएगा। गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने भी माना था कि रिजल्ट तैयार है, कभी भी उसे जारी कर दिया जाएगा। मगर दसेक दिन निकल गया, अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है।

बताते हैं, सिस्टम पहले नई भर्ती का विज्ञापन जारी करना चाहता है उसके बाद फिर पुरानी परीक्षा का रिजल्ट निकाला जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने व्यापम को पूरा डिटेल भेज दिया। मगर साफ्टवेयर तैयार करने के लिए व्यापम ने टाईम मांगा था। व्यापम चेयरमैन

अब जानते हैं कि नई विज्ञापन जारी करने के बाद पुरानी भर्ती का रिजल्ट निकालने के पीछे क्या मकसद है। दरअसल, 2018 में जब 900 से अधिक पदों पर एसआई, प्लाटून कमांडेंट की भर्ती हुई थी, उसमें अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था। पिछली सरकार में इसको लेकर बड़ा धरना, प्रदर्शन चला था। अभी भी पिछले महीने गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले पर अभ्यर्थियों ने धरना दे दिया था। जानकारों का कहना है कि पहले नई भर्ती का विज्ञापन निकालने के बाद पुरानी भर्ती का रिजल्ट जारी करने से होगा ये कि जिन युवाओं का पुरानी भर्ती में सलेक्शन नहीं होगा, उन्हें नई भर्ती को लेकर उम्मीद बनी रहेगी। क्योंकि, ऐसा अगर नहीं हुआ तो फिर रिजल्ट निकलने के बाद खामोख्वाह तमाशेबाजी होगी। सामने नगरीय निकाय चुनाव है। इसमें राजनीति भी चालू हो जाएगी।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story