CG Vishnudeo Sai...जब PM मोदी ने CM विष्णुदेव का थामा हाथ, बोले...देखिए नीति आयोग की बैठक की फ़ोटो और वीडियो
CG Vishnudeo Sai: शुक्रवार को नीति आयोग की बैठक में लंच ब्रेक के दौरान ऐसा ही एक आत्मीय क्षण देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हाथ थामकर उनके साथ अनौपचारिक बातचीत की...

CG Vishnudeo Sai: नई दिल्ली। राजनीतिक बैठकों के गलियारों में जब औपचारिकताओं की दीवारें कुछ देर के लिए ढहती हैं, तो वहां रिश्तों की गर्माहट महसूस होती है। शुक्रवार को नीति आयोग की बैठक में लंच ब्रेक के दौरान ऐसा ही एक आत्मीय क्षण देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हाथ थामकर उनके साथ अनौपचारिक बातचीत की।
प्रधानमंत्री मोदी ने साय जी का हाथ अपने हाथ में थाम रखा था और साथ-साथ चलते हुए उनसे राज्य की योजनाओं, विकास और निवेश को लेकर चर्चा करते रहे। उनके साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी थे, लेकिन कुछ क्षणों के लिए केंद्र में सिर्फ “छत्तीसगढ़” था।
प्रधानमंत्री विशेष रूप से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में हो रहे विकास और राज्य की नई औद्योगिक पहल के बारे में जानकारी लेते रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आत्मविश्वास के साथ राज्य की प्राथमिकताओं और योजनाओं की जानकारी दी। नीचे देखें वीडियो...
