CG Viral Video: चलती ट्रेन के सामने दौड़ा युवक, इमरजेंसी ब्रेक से बची जान, वायरल हुआ जानलेवा स्टंट का वीडियो
रील बनाने के लिए युवक ने स्टंटबाजी करने हेतु चलती ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर दौड़ लगा दी। ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा किसी तरह अनहोनी को रोका। आसपास के लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

CG Viral Video: चलती ट्रेन के सामने दौड़ा युवक, इमरजेंसी ब्रेक से बची जान, वायरल हुआ जानलेवा स्टंट का वीडियो
कोरबा। रील का नशा इस कदर बढ़ गया है कि लाइक और टीआरपी पाने के लिए युवा अपनी जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो कोरबा जिले से सामने आया है। जिसमें एक युवक चलती माल गाड़ी के सामने पटरी पर दौड़ गया। सामने पटरी पर युवक को दौड़ता देखकर मालगाड़ी के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोका। आसपास खड़े लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कोरबा जिले के एक युवक ने रेल बनाने के लिए ट्रेन के सामने स्टंट बाजी की। सोनालिया मार्ग नहर पुल स्थित रेलवे ट्रैक पर 3 दिनों पहले एक 18 वर्षीय युवक क चलती माल गाड़ी के सामने दौड़ने लग गया। लोको पायलट ने किसी तरह इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेनों की। वही ट्रेन को करीब आता देख युवक ने ट्रैक से बाहर छलांग लगा दी।
देखें वीडियो-
ट्रैक से 50 मीटर की दूरी पर स्थित फ़ाटक में खड़े लोगों ने पूरे घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तीन दिनों पहले की है। वीडियो के संज्ञान में आने पर रेलवे प्रशासन ने इसे गंभीरता से ले युवक की तलाश शुरू कर दी है। आरपीएफ युवक की तलाश में जुटी है। अब तक की पूछताछ में जानकारी मिली है कि युवक कोरबा के शारदा विहार कॉलोनी का रहने वाला है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि यदि लोको पायलट इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाता तो गंभीर हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की जान भी जा सकती थी। यहां रेलवे ट्रैक एक पुल से भी गुजरती है। यह पुल नहर के ऊपर बनाई गई है। अक्सर युवा इस पुल से चलती ट्रेन के सामने से नहर में भी छलांग लगा देते हैं।
रील बनाने के लिए स्टंट-
बाजी के चलते कई बार युवाओं की जान पर भी बन आती है। पिछले दिनों डैम में एक बाइक सवार का रैंप पर से बाइक चढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके अलावा रविवार को विशाखापट्टनम से जगदलपुर के तीरथगढ़ जलप्रपात आया 17 वर्षीय नाबालिग सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से नीचे कुंड में गिर गया। हादसे में उसकी जान चली गई। कई घटनाओं के बावजूद युवाओं में लाइक्स और कमेंट्स के लिए स्टंटबाजी कर जान जोखिम में डालने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।