Begin typing your search above and press return to search.

CG Vidhansabha News: विधानसभा में बदली तस्वीर, स्थगन प्रस्ताव पर न वाकआउट न हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने दिया CM को धन्यवाद

CG Vidhansabha News: बिजली की दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में लाया था स्थगन प्रस्ताव। सरकार के जवाब के बाद स्पीकर ने किया प्रस्ताव अस्वीकार।

CG Vidhansabha News: विधानसभा में बदली तस्वीर, स्थगन प्रस्ताव पर न वाकआउट न हंगामा, नेता प्रतिपक्ष ने दिया CM को धन्यवाद
X
By Sandeep Kumar

CG Vidhansabha News: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा इस वर्ष अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है। रजत जयंती से पहले पुराने भवन में विधानसभा का आखिरी सत्र चल रहा है। इसके बाद का सत्र नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में होगा। इससे पहले पुराने विधानसभा भवन में 25 साल के इतिहास में पहली बार विपक्ष का नया रूप देखने को मिला। आमतौर पर स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार किए जाने का मतलब विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी और वाकआउट माना जाता है। इसके विपरीत स्थगन प्रस्ताव अस्वीकार होने के बाद भी बुधवार को विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने न हंगामा किया और न वाकआउट। उल्टे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने धन्यवाद ज्ञापित कर दिया।

कांग्रेस ने बुधवार को बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाया था। इसकी ग्राह्यता पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने चर्चा कराई। विपक्ष ने अपनी बातें रखीं और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने अपने तर्क रखे। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी बिजली की दरों में की गई बढ़ोतरी के बिंदुओं को विस्तार से रखा, साथ ही जनता के हित में फैसला होने का भरोसा दिलाया। यह भी कहा कि इससे किसानों पर बहुत ज्यादा भार नहीं दिया गया है। सीएम के जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस स्थगन प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि उठाए गए मुद्दों की पूरी जानकारी आ चुकी है।

आम परंपरा बन चुकी है कि स्थगन प्रस्ताव जैसे ही अस्वीकार होता है, वैसे ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी कर हंगामा करते हैं और वाकआउट तक कर जाते हैं। इसके विपरीत नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस बात आभार जताया कि मुख्यमंत्री ने विषय को गंभीरता से लिया है। जैसे ही डॉ. महंत ने सीएम का आभार जताया, सत्ता पक्ष ने मेजें थपथपा कर हर्ष व्यक्त किया। 25 साल के इतिहास में किसी स्थगन प्रस्ताव पर पहली बार विधानसभा में ऐसा नजारा देखने को मिला है। इसे स्वस्थ लोकतंत्र की संज्ञा भी दी जा सकती है और कहा जा सकता है कि हर मुद्दे पर हंगामा या नारेबाजी की जगह समाधान पर भी विपक्षी सदस्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आज की कार्यवाही विधानसभा के रिकॉर्ड में दर्ज हो गई।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story