CG Vidhansabha Budget Session 2025: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से अजय चंद्राकर के लंबे सवाल पर स्पीकर ने टोका, आप जैसे विद्वान, नई मंत्री हैं...
CG Vidhansabha Budget Session 2025: सत्ताधारी दल के तेज तर्रार विधायक अजय चंद्राकर के सवालों से महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पूरे समय घिरी रहीं। मंत्री को विधायक चंद्राकर के सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा था। मंत्री राजवाड़े को घिरी देख,विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने विधायक अजय चंद्राकर से कहा कि आप जैसे विद्वान सदस्य को भूमिका बांधने के बजाय सीधे सवाल पर आना चाहिए। नई मंत्री हैं, छोटे-छोटे सवाल पूछिए।

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। प्रश्नकाल के दौरान दो मंत्रियों ने विधायकों के सवालों का जवाब दिया। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विधायकों के सवालों से पूरे समय सदन में घिरे रहे। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को विधायक अजय चंद्राकर के सवालों का जवाब देते नहीं बन रहा था। वे उस समय घिर गईं और जवाब देते नहीं बना जब विधायक चंद्राकर ने बताया कि अफसरों ने एक ही सवाल के दो अलग-अलग जानकारी आपके माध्यम से सदन को दिलाया है। एक ही सवाल के जवाब में प्रतिवेदन और परिशिष्ट में दिए गए जवाब में भारी अंतर है। ऐसा क्यों हुआ। सदन के सामने मंत्री राजवाड़े निरुत्तर हो गईं।
विधायक अजय चंद्राकर ने जब सदन के सामने विभाग की ओर से पेश जवाब को लेकर सवाला दागना शुरू किया तब मंत्री राजवाड़े पूरी तरह निरुत्तर हो गई,उनको जवाब देते नहीं बन रहा था। विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने बात संभाली और विधायक चंद्राकर से कहा कि आप जैसे विद्वान सदस्य को भूमिका बांधना अच्छा नहीं लगता। नई मंत्री हैं, छोटे-छोटे सवाल करिए। विधायक चंद्राकर ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया और मंत्री से छोटे-छोटे सवाल पूछने की बात कही। उसी अंदाज में उन्होंने सवाल दागना शुरू किया। विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि दिव्यांगजनों के बारे में योजनाओं का क्रियान्वयन सही नहीं है। बैकलाग भर्ती हो या फिर समाज कल्याण विभाग के जरिए योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति।
हितग्राहियों को केंद्र व राज्य शासन की मंशा के अनुरुप लाभ नहीं मिल पा रहा है। अजय चंद्राकर ने कहा कि वर्ष 2022- 23 में आपने सर्वे कराया है। प्रदेश में 624933 दिव्यांगजन है। इसमें 35537 दिव्यांगों को ही शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों को पात्रता के आधार पर लाभ मिले, इसके लिए क्या योजना है। ताकि दिव्यांगजन सम्मान की जिंदगी जी सके और योजना का लाभ ले सकें। विधायक चंद्राकर ने मंत्री राजवाड़े से पूछा कि दिव्यांगजन का सर्वे किस पद्धति से होता है। सीधे सवाल का मंत्री राजवाड़े के पास जवाब नहीं था।
0 एक सवाल का दो अलग-अलग जवाब, मंत्री को बोलते नहीं बना
विधायक अजय चंद्राकर ने मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदाय योजना के संबंध में सवाल पूछे थे। सदन में दस्तावेज दिखाते हुए मंत्री से कि आपने चार साल की जो जानकारी दी है,उसमे भारी विरोधाभास है। प्रतिवेदन और परिशिष्ट में दिए गए जवाब में अंतर है। विधायक ने मंत्री से कहा कि क्या सही और क्या गलत है। आप ही बताएंगी। किस आधार पर मैं आपसे सवाल करूं। संयोग से आज आपका अभिभाषण में चर्चा भी है। विधायक ने इशारों ही इशारों में अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुद्दे उठने की बात भी कह दी।