CG Vidhansabha Budget Session 2025: विपक्ष का सदन में हंगामा, गर्भगृह में पहुंचे विधायक, प्रश्नकाल को विपक्षी सदस्यों ने किया बाधित
CG Vidhansabha Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की कार्रवाई को लेकर सदन में माहौल गरमाया रहा। प्रश्नकाल प्रारंभ होते ही विपक्ष के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के बीच सदन के भीतर अभूतपूर्व हंगामा मचा। केंद्र व राज्य सरकार पर राजनीातिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए विपक्षी सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की। गर्भगृह के भीतर प्रवेश करने वाले विधायक स्वत: निलंबित हो गए। विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने आसंदी से उठकर गर्भगृह के भीतर प्रवेश करने वाले विधायकों का नाम पढ़कर सदन से बाहर जाने का अनुरोध किया।

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का दसवें दिन हंगमा भरा रहा। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की दबिश को लेकर विपक्षी सदस्यों ने प्रश्नकाल के प्रारंभ होते ही सदन में जमकर हंगामा मचाया। नारेबाजी करते आधा दर्जन सदस्य गर्भगृह में प्रवेश कर गए और सरकारी विराेधी नारे लगाते रहे।विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने गर्भगृह के भीतर प्रवेश करने वाले विपक्षी सदस्यों का नाम लेकर स्वत: निलंबित होने के चलते सदन से बाहर जाने का अनुरोध किया। स्पीकर के अनुरोध के बावजूद सदस्य सदन के भीतर नारेबाजी करते रहे। इसी बीच सत्ताधारी दल के विधायक धर्मजीत सिंह ने तीखी टिप्पणी की। विधायक की टिप्पणी के बीच विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते सदन से बाहर निकल गए।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा मचाया। सरकारी विरोधी नारेबाजी करते विपक्षी सदस्यों ने गर्भगृह में प्रवेश किया। गर्भगृह में प्रवेश करने वाले सदस्यों का विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने आसंदी से खड़े होकर नाम लिया और सदन से बाहर जाने का अनुरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष ने नियमों का हवाला देते हुए गर्भगृह में प्रवेश करने वाले सदस्यों के स्वत: निलंबन की बात कही और सदन से बाहर जाने का अनुरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष डा सिंह ने कि निलंबन की अवधि बाद में तय करुंगा। विधानसभा अध्यक्ष ने गर्भगृह में प्रवेश करने के कारण निलंबित सदस्यों के नाम आसंदी से पढ़कर सुनाया। गर्भगृह में प्रवेश करने वाले सदस्यों में अंबिका मरकाम कुंवर निषाद राठिया,बालेश्वर साहू हेषराज हरबंश व चातरी नंद।
0 आसंदी से खड़े हाेकर विधानसभा अध्यक्ष बनाते रहे व्यवस्था
विपक्षी सदस्यों के हंगामे और नारेबाजी के बीच विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह आसंदी से खड़े होकर व्यवस्था बनाते रहे। वे नियमों का हवाला देते हुए कहा कि प्रश्नकाल बेहद महत्वपूर्ण सत्र होता है। इसे बाधित ना करें। शून्य काल में पर्याप्त समय रहता है। जोसदस्य बोलना चाहें वे इस विषय पर अपनी बात रख सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष के अनुरोध और समझाइश का विपक्षी सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ। नारेबाजी के बीच वे प्रश्नकाल को बाधित करते रहे।