Begin typing your search above and press return to search.

CG Vidhansabha Budget Session 2025: विधायकों के सवालों से घिरे रहे मंत्री केदार कश्यप: जवाब सुनते ही सवालों की लगाते रहे झड़ी...

CG Vidhansabha Budget Session 2025: मंत्री रामविचार नेताम की अनुपस्थिति में उनके विभागों के सवालों का जवाब देने के लिए केदार कश्यप को अधिकृत किया गया था। मंत्री कश्यप सदन में भारसाधक मंत्री की भूमिका निभा रहे थे। आश्रम छात्रावासों में छात्रों की मौत का मामला, पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल इलाके में बोरवेल खनन में गड़बड़ी, महात्मा गांधी वानिकी एवं उद्यानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कॉलेजों में प्राध्यापकों की नियुक्ति से लेकर एकलव्य आवासीय विद्यालयों के नेशनल गेम्स की मेजबानी से छत्तीसगढ़ के इंकार जैसे तीखे सवालों का सामना करना पड़ा। आलम ये कि मंत्री कश्यप जब सवाल का जवाब देते थे तो तत्काल दूसरा सवाल खड़ा कर दिया जाता था। प्रश्नकाल के दौरान कई ऐसे मौके आए जब उनको निरुत्तर होना पड़ा।

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025
X
By Radhakishan Sharma

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। प्रश्नकाल के दौरान भार साधक मंत्री के रूप में केदार कश्यप को विधायकों के सवालों का जवाब देना आज ज्यादा मुश्किलों से भरा रहा। सत्ता व विपक्षी दल के विधायकों ने अपने सवालों से मंत्री को जमकर घेरा। ऐसे भी मौके आए जब विधायकों ने विभागीय अफसरों पर सदन में मंत्री से गलत जवाब दिलवाने का आरोप भी लगाया। विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा कि अधिकारी बार-बार गलत जानकारी दे रहे हैं। यविधायक बघेल ने मंत्री से कहा कि 20 दिसंबर को मंत्री ने सदन में गलत जानकारी दी थी। इस ओर जब उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया तब मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। विधायक बघेल ने मंत्री केदार कश्यप से पूछा कि गलत जानकारी उपलब्ध कराने वाले अफसर के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है।

विधायक लखेश्वर बघेल के सवाल के बाद सदन का संचालन कर रहे सभापति धर्मजीत सिंह ने कहा कि मंत्री केदार कश्यप भारसाधक मंत्री के रूप में आपके सवालों का जवाब दे रहे हैं। विभागीय मंत्री को इस संबंध में अवगत करा दिया जाएगा या फिर आप विभागीय मंत्री से इस संबंध में संवाद कर सकते हैं।

आदिवासी इलाकों में बोरवेल खनन में गूंजा भ्रष्टाचार का मुद्दा

विधायक भावना बोहरा ने नलकूप खनन में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आराेप लगाते हुए जांच की मांग की। विधायक बोहरा ने कहा कि आदिवासी बैगा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को लेकर वर्षवार जो जानकारी मांगी गई थी,उसके मूल सवाल को ही बदल दिया गया है। आखिर ऐसा क्यों। इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आपके द्वारा लगाए गए सवालों के अनुसार ही जवाब दिया गया है। विद्यायक भावना बोहरा ने कहा कि वर्ष 2019 में 93 नलकूप खनन का कार्य होना था। जिसमें बहुत ज्यादा धांधली हुई है। अधिकारी और ठेकेदारों की मिली भगत की जांच की मांग की। मंत्री ने विधायक से कहा कि उनके पास जो जानकारी है उसे उपलब्ध करा दें, जांच करा ली जाएगी।

विधायक बोहरा के सवालों का सभापति ने दिया ऐसा जवाब

विधायक भावना बोहरा ने कहा कि कल भी वही सवाल किया था और आज भी वही सवाल कर रही हूं। वर्ष 2019 24 के बीच आदिवासी बैगा किसानों के खेतों में ट्यूब वेल खनन की जानकारी मांगी थी। जवाब ही नहीं आ रहा है। 2019-20 की जानकारी नहीं दी गई है। मूल प्रश्न को बदल दिया गया है। विधायक की आपत्ति पर व्यवस्था देते हुए सभापति धर्मजीत सिंह ने कहा कि छह वर्ष की व्यापक जानकारी आपने मांगी थी, इसलिए इसकी अवधि सचिवालय से कम की गई है।

Next Story