CG Vidhansabha Budget Session 2025: शासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों में रिक्त हैं 2600 से अधिक पद...
CG Vidhansabha Budget Session 2025: शासकीय इंजीनियरिंग और तकनीकी महाविद्यालयों में 2673 पद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रिक्त है। वहीं संविदा कर्मचारी और अधिकारियों को नियमित करने की प्रक्रिया प्रचलन में होने की बात मंत्री ने बताई है।

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। प्रदेश के शासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्वीकृत पदों और रिक्त पदों की जानकारी आज तकनीकी शिक्षा मंत्री विजय शर्मा ने दी। इसके अलावा संविदा और मानदेय पर नौकरी करने वाले अभ्यर्थियों को नियमित किए जाने पर भी मंत्री ने सदन को जानकारी दी।
विधायक लखेश्वर बघेल ने प्रश्न पूछा था कि छत्तीसगढ़ राज्य अंतर्गत जिलों में स्थापित व संचालित शासकीय तकनीकी शिक्षा महाविद्यालय इंजीनियरिंग व पालिटेक्निक कॉलेजों में स्वीकृत,कार्यरत ( नियमित एवं संविदा) एवं रिक्त पदों की संख्यात्मक जानकारी देवे? क्या संविदा अधिकारी कर्मचारियों को नियमित करने के लिए विभाग स्तर पर कोई कार्यवाही प्रचलन में है अथवा विचाराधीन है?
जिसके जवाब में तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रभार संभाल रहे उप मुख्यमंत्री विजय शर्माने बताया कि शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में कुल 746 पद स्वीकृत है। जिनमें से 293 पदों पर कार्यरत हैं, वहीं 453 पद रिक्त हैं। वही शासकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों में 3316 पद स्वीकृत हैं।
1096 पदों पर स्वीकृत हैं और 2220 पद रिक्त हैं। संविदा अधिकारी कर्मचारियों को नियमित करने विभाग स्तर पर स्तर पर कार्यवाही प्रचलन में होने की बात मंत्री ने कही।