CG Vidhansabha Budget Session 2025: प्रश्नकाल में आज सब इंजीनियर भर्ती पर होगा ध्यानाकर्षण, ये दो मंत्री देंगे सवालों के जवाब
CG Vidhansabha Budget Session 2025: आज विधानसभा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत उप अभियंताओं की हो रही भर्ती से बीई डिग्री धारकों को वंचित किए जाने पर ध्यानाकर्षण आएगा। दो प्रतिवेदन प्रस्तुत होने के अलावा उपमुख्यमंत्री और मंत्री ओपी चौधरी के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।
CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। आज विधानसभा में मंत्री ओम प्रकाश चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विभागों से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। विधायक धर्मजीत सिंह और भैया लाल राजवाड़े प्रतिवेदनों की प्रस्तुति करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और विधायक राजेश मूणत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में उप अभियंता पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग डिग्री धारकों को आवेदन देने से वंचित किए जाने की ओर उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और लोक स्वास्थ्य कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सवालों का जवाब देंगे।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से साइबर अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी, पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को बुनियादी प्रशिक्षण और जंगल वाॅरफेयर की ट्रेनिंग के संबंध में, पुलिस भर्ती बोर्ड के स्थापना की कार्यवाही, प्रदेश के ग्राम पंचायतों में महतारी सदन का निर्माण, रायपुर के विद्यालय परिसर में हुए दुष्कर्म के मामले में हुई कार्यवाही, स्कूल के प्राचार्य पर हुई कार्यवाही, विवेचना अधिकारी द्वारा जांच में बरती गई लापरवाही पर कार्यवाही,पुलिस के अनुविभागी अधिकारियों के पर्यवेक्षण क्षेत्र में कटौती, पत्रकार हत्याकांड पर की गई कार्यवाही, निजी बैंक से फर्जी तरीके से राशि के आहरण पर कार्यवाही, प्रदेश में स्थित जेलों की क्षमता वृद्धि, सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी,ग्राम पंचायत सचिवों का शासकीय करण,एनजीओ को किए गए भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास योजना की आवश्यकता, म्यूल अकाउंट धारकों पर कार्यवाही की जानकारी मांगी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से रिऐज़ेंट खरीदी में अनियमितता पर कार्यवाही, दुष्कर्म पीड़िता बच्ची के ईलाज में लापरवाही पर कार्यवाही, प्रदेश में बनने वाली मेडिकल कॉलेज के भवन के निविदा के परीक्षण, मरीजों के वार्षिक बिस्तर अधिभोग दर, छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल का उद्देश्य, छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रार की नियुक्ति, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित चिकित्सक की नियुक्ति, प्रदेश में हमर लैब की स्थापना, मितानिनों को मानदेय, आयुष्मान योजना से भुगतान, एनएचएम में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की संख्या, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा दवाइयां एवं उपकरणों की खरीदी,गरीबों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क योजनाएं,एनएचएम द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी मांगी गई है।