CG Vidhansabha Budget Session 2025: पढ़िए विधानसभा में आज क़्या होगा? कौन-कौन मंत्री करेंगे सवालों का सामना
CG Vidhansabha Budget Session 2025: विधानसभा क़े बजट सत्र में आज सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाने के आर्थिक संकट में होने पर सहकारिता मंत्री का ध्यानाकर्षण किया जाएगा।

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। विधानसभा क़े बजट सत्र में आज सरदार वल्लभभाई पटेल शक्कर कारखाने के आर्थिक संकट में होने पर सहकारिता मंत्री का ध्यानाकर्षण किया जाएगा। इसके अलावा 13 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी।
छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन,मार्केटिंग कार्पोरेशन,गौ सेवा आयोग आदि का प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। कुल 13 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री केदार कश्यप के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभागों के सवालों का जवाब देंगे।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के क्रियान्वयन,अमृत मिशन योजना में रोकी गई और विथ हेल्ड राशि के भुगतान, पेनाल्टी, सिटी बसों के परिचालन, स्मार्ट सिटी रायपुर को आबंटित बजट,मुक्त विधिक कार्य,एक्प्रेस वे कार्य में अनाधिकृत प्रवेश एवं निकास,नगर निगम में मैन पावर की आपूर्ति,न्यायिक अधिकारी कर्मचारियों के परीक्षण और वकीलों के सुरक्षा की व्यवस्था, जल जीवन मिशन के स्वीकृत कार्य,महिला गारमेंट फैक्ट्री की अद्यतन स्थिति,नगरीय निकायों में प्रवर्गवार पदों की संख्या, जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजना व्यय राशि, सड़क,पुल पुलिया के निर्माण, कॉम्प्लेक्स मैरिज गार्डन में पार्किंग सुविधाओं की जानकारी मांगी गई है।
उद्योग,वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन से प्रदेश में आयोजित इन्वेस्ट छत्तीसगढ़,राज्य की स्टार्टअप नीति एवं इन्वेस्टमेंट,छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना हेतु बजट का प्रावधान, श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण, श्रमिकों हेतु संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, श्रम कार्ड पंजीयन, सीएसआईडीसी को भूमि आबंटन, अटल श्रम सशक्तिकरण योजना हेतु बजट का प्रावधान, सीएसआर मद से करवाए जा रहे कार्य, उद्योग विभाग अंतर्गत उद्योग आकांक्षा पंजीयन, पंजीकृत श्रमिकों को उपलब्ध करवाए जा रहे सुविधाओं की जानकारी मांगी गई है।