CG Vidhansabha Budget Session 2025: नेता प्रतिपक्ष और विधायक मूणत के बीच नोंक-झोंक, सदन से आवाज आई मूणत जी कब बन रहे मंत्री
CG Vidhansabha Budget Session 2025: प्रश्नकाल के दौरान महतारी वंदन योजना और धान खरीदी का मुद्दा छाया रहा। महतारी वंदन योजना में हितग्राहियों के हिस्से की राशि में डंडी मारने का मुद्दा गरम रहा। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस के विधायक मंत्री दयालदास बघेल पर हावी रहे। सवाल-जवाब के बीच पूर्व मंत्री व विधायक राजेश मूणत और नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत के बीच नोंक-झोंक भी हुआ। सदन से विधायक मूणत के लिए अहम सवाल भी उछाले गए। सवाल सुनकर सदन में ठहाके भी लगे।

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रश्नकाल के दौरान चर्चा हो रही थी। एपीएल से बीपीएल राशन कार्ड में बदलाव और दोषी अफसर पर कार्रवाई के मामले में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल पूरे समय घिरे रहे। विभागीय अफसरों के द्वारा सदन में गलत जानकारी दिलवाकर उनकी भद्द भी पिटवा दी।
विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने मामला संभाला। महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन और नीतिगत मामलों को लेकर पूछे गए सवालों से महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घिरी रहीं। इन्हीं विषयों और बहस के बीच पूर्व मंत्री व विधायक राजेश मूणत और नेता प्रतिपक्ष डा चरण दास महंत के बीच हल्के-फुल्के अंदाज में नोंक-झोंक भी हुआ।
पहले इशारों ही इशारों में और फिर सवाल-जवाब के जरिए दोनों ने अपनी बातें रखी। गंभीर मुद्दों को लेकर हो रहे सवालों के बीच उनके इस अंदाज को लेकर चर्चा भी हुई और सदन में उपस्थित विधायकों ने हिस्सा भी लिया। सवाल जवाब के बीच पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने नेता प्रतिपक्ष डा महंत को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल पहले जब आप वहां बैठे थे, विधानसभा अध्यक्ष की आसंदी की ओर इशारा करते हुए कहा, तब मामला संभाल लेते तो यहां आना नहीं पड़ता।
तब तो आपने कुछ किया नहीं। हाजिर जवाबी डा महंत कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी ठीक उसी अंदाज में विधायक मूणत को जवाब दिया। आप यहां कैसे आ गए। मूणत और डा महंत के सवाल-जवाब के बीच सदन के भीतर से आवाज आई।
मूणत जी यह तो बताइए आप कब मंत्री बन रहे हैं। मूणत जी जवाब देते इसके पहले ही सदन के भीतर से ही आवाज आई 2047। इस तरह के जवाब से सदन के भीतर मौजूद सदस्यों की हंसी छूट गई।