Begin typing your search above and press return to search.

CG Vidhansabha Budget Session 2025: कुछ खट्टी-कुछ मीठी, होती रही हंसी ठिठोली, स्पीकर ने पूर्व मंत्री से कहा-पड़ाेसी हैं तो अलग से पूछ लिया करें ना

CG Vidhansabha Budget Session 2025: प्रश्नकाल के दौरान सदन में गंभीर सवालों के बीच विधायकों और मंत्रियों के बीच सवाल-जवाब होते रहा। गुरुवार को सदन में हंसी ठिठोली भी हुई। पूर्व मंत्री पून्नूलाल मोहले के तीखे सवालों के बीच जब विधायक धरमलाल कौशिक ने दोनों के बीच संयोग की बात कही, तब विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने मोहले से कहा कि पड़ोसी हैं तो अलग से पूछ लिया करें, मंत्री तो जवाब दे ही देंगे। शुरुआती दौर में जब नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत ने प्रति प्रश्न किया तब विधायक अजय चंद्राकर ने डा महंत से कहा नेताजी आज आप ही ओपनिंग बैटिंग कर रहे हैं।

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025
X
By Radhakishan Sharma

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। केंद्र पोषित योजनाओं को लेकर सदन में जमकर सवाल उठे। विधायक विक्रम मंडावी ने पालना केंद्र के संचालन को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के सामने सवालों की झड़ी लगा दी। इसी मुद्दे पर विधायक उमेश पटेल ने मंत्री को घेरा। मंत्री द्वारा दिए गए जवाब को लेकर विधायकों ने सवाल उठाए। मंत्री राजवाड़े को जब जवाब देते नहीं बना तब विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह से हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मंत्री ने जो जवाब दिया है वह सही है। केंद्रांश के तहत 60 प्रतिशत राशि उपलब्ध है। दूसरे पैरा में जवाब संपूर्ण है, कोई विशेष जानकारी चाहिए तो मंत्री उपलब्ध हैं। मंत्री से कहा कि पूरी जानकारी उपलब्ध करा दें।

गंभीर मुद्दों के बीच सदन में हंसी ठिठोली भी होती रही। सदन में ठहाके गूंजते रहे। पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने चना खरीदी के मुद्दे पर खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को घेरा। मोहले ने पूछा कि पीडीएस के लिए चना खरीदने जब निविदा ही नहीं हुआ तो फिर 40 लाख मिट्रिक टन चना कहां से खरीदा। मोहले के तीखे सवाल के बीच स्पीकर डा रमन सिंह ने मोहले से कहा कि सिर्फ चना खरीदी ही पूछ रहे हैं ना। इस बीच धरमलाल कौशिक ने कहा कि मोहले और बघेल के बीच एक गजब का संयोग है। पहले इस डिपार्टमेंट के मोहले मंत्री हुआ करते थे। अब बघेल हैं। पहले मोहले इनके प्रभारी मंत्री थी और अब बघेल। पड़ोसी भी हैं। विधायक धरमलाल कौशिक की बात सुनकर विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कि पड़ाेसी हैं तब तो मंत्री से पूछ लिया करें व बता ही देंगे।

0 अजय के इस सवाल पर मुस्करा उठे स्पीकर

प्रश्नकाल के शुरुआत से ही विधायक अपने सवालों को विस्तार से पढ़ने लगे। विधायक अजय चंद्राकर से रहा नहीं गया, उन्होंने स्पीकर से पूछ ही लिया। जब उन्होंने पूछा तो उनके सवाल सुनकर विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह मुस्करा उठे। विधायक अजय चंद्राकर ने स्पीकर से कहा कि आज आपने लंबा प्रश्न दिवस घोषित किया है क्या,। स्पीक डा रमन सिंह ने कहा फूड का विषय है ना। स्पीकर के जवाब सुनकर अजय चंद्राकर ने मंत्री बघेली से कि कहा कि जितना लंबा प्रश्न हुआ है उतना ही लंबा जवाब भी देना। स्पीकर ने कहा कि शार्ट में जवाब दीजिए।

Next Story