CG Vidhansabha Budget Session 2025: सरकारी शादी में लाखों का खेला...
CG Vidhansabha Budget Session 2025: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों ने लाखों का खेला कर दिया है। योजना के तहत कराई जाने वाली शादी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने मापदंड तय किया है। एक जोड़े के विवाह में 50 हजार रुपये का बजट तय किया है। बलौद में विभाग के अफसरों ने सरकारी खजाने को जमकर लूटा है।

CG Vidhansabha Budget Session 2025
CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के क्रियान्वयन में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी जमकर गड़बड़ी कर रहे हैं। प्रश्नकाल के दौरान सत्ता व विपक्षी दल के सदस्यों ने इसे जोर-शोर से उठाया। विधायक संदीप साहू के सवालों से मंत्री राजवाड़े को जवाब देते नहीं बना।
बालोद में एक बड़ा फर्जीवाड़े को लेकर सदन गरम रहा। विभाग के अफसरों ने 16 जोड़ों के विवाह में 33 लाख रूपये खर्च होना बताया है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में अफसरों द्वारा की जा रही गड़बड़ी का मुद्दा सदन में जोरदार उठा। सत्ता व विपक्षी सदस्यों से पूरे से महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े घिरी रहीं। आलम ये कि मंत्री को ना तो कोई जवाब सूझ रहा था और ना ही जवाब देते बना।
प्रश्नकाल के दौरान विधायक संदीप साहू ने पूछा कि जिला बलौदाबाजार-भाटापारा एवं रायपुर के अतंर्गत वर्ष 2022-23 से फरवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत किन-किन तिथियों में, कहां-कहां पर एवं कितने जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाहित जोड़ों को शासन द्वारा क्या-क्या उपहार/सामग्री का वितरण किया गया है। विधायक ने जिलेवार एवं वर्षवार जानकारी मांगी। विधायक संदीप साहू ने यह भी पूछा कि वर-वधु को दिए जाने वाले उपहार सामग्री की खरीदी निविदा के माध्यम से की गई है। अगर निविदा के जरिए की गई है निविदाकारों का नाम, पता एवं संस्थान की जानकारी, वर्षवार एवं जिलेवार जानकारी मांगी। संदीप साहू ने मंत्री राजवाड़े से यह भी पूछा कि क्या उपहार सामग्री वितरण में ब्राण्डेड के स्थान पर लोकल सामग्री वितरण करने की शिकायतें शासन/प्रशासन को प्राप्त हुई थी। अगर शिकायत प्राप्त हुई थी तो शासन स्तर पर जांच पड़ताल कराई गई है या नहीं। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायकों ने योजना में विभाग के अफसरों द्वारा बरती जा रही गड़बड़ी का भांडा फोड़ने लगे। विधायक संदीप साहू ने बालाेद में सरकारी शादी के नाम पर किए गए लाखों के खेला का मामला सदन के सामने रखा। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि शासन ने विवाह के लिए जरुरी मापदंड के साथ ही बजट तय कर दिया है। प्रति जोड़े विवाह में 50 हजार रुपये खर्च करने का प्रावधान है। शासन द्वारा यही बजट तय किया गया है। इससे अधिक की राशि खर्च करने की अनुमति नहीं है।
विधायक साहू ने स्पीकर डा रमन सिंह से ये कहा
विधायकों के सवालों और विवाह योजना में गड़बड़ी को लेकर जब विधायकों ने सवाल दागना शुरू किया तब मंत्री राजवाड़े जवाब नहीं दे पाई। मंत्री को निरुत्तर होते देख विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने आसंदी से विधायक संदीप साहू से कहा कि अगर आपके पास इस तरह की शिकायतें है तो मंत्री को दे दीजिए, जांच करा लेंगी। स्पीकर द्वारा दी गई व्यवस्था से संतुष्ट विधायक साहू ने कहा कि अगर आपने आश्वास दिया है तो जांच हो ही जाएगी।