Begin typing your search above and press return to search.

CG Vidhansabha Budget Session 2025: गड़बड़ी, घोटाले के मुद्दे पर गूंजता रहा सदन, कांग्रेस का बहिर्गमन भी

CG Vidhansabha Budget Session 2025: प्रश्नकाल के दौरान सदन गरम रहा। आश्रम शाला में बच्चों की मौत को लेकर विधायकों ने चिंता जताई, सदन में मंत्री से अफसरों द्वारा गलत जानकारी दिलाने से बिफरे विधायक अजय चंद्राकर को मंत्री से यह कहना पड़ गया कि इस तरह के जवाब तो ना दिलवाइए। विधायक लखेश्वर बघेल ने अफसरों द्वारा सदन को झूठी जानकारी देकर गुमराह करने का आरोप लगाया। किसान प्रशिक्षण के नाम पर फर्जीवाड़ा से लेकर आश्रम शाला में बच्चों की मौत को छिपाने जैसे गंभीर मुद्दों से पूरे समय सदन गरम रहा।

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025
X
By Radhakishan Sharma

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। प्रश्नकाल के दौरान सदन के भीतर गर्मी का अहसास हुआ। ज्वलंत मुद्दों से सदन गरम रहा और पूरे समय विधायक सवाल-पर सवाल करते नजर आए। आश्रम शालाओं में बच्चों की मौत के मामले ने जब तूल पकड़ा तब सत्ता व विपक्षी सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर प्रारंभ हो गया। आरोपों के बीच विपक्ष ने सदन से बर्हिगमन कर दिया। विपक्षी सदस्याें की सदन से अनुपस्थिति के बाद भी सदन में मुद्दे छाए रहे और सत्ताधारी दल के विधायकों के सवालों से पूरे समय भारसाधक मंत्री केदार कश्यप घिरे रहे।

विधायक लखेश्वर बघेल ने आश्रम शालाओं में बच्चों की लगातार हो रही मौत को लेकर चिंता जताई और मृत छात्रों के आंकड़ों को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई। विधायक बघेल ने कहा कि आश्रम शालाओं में अधिकारियों व प्रभारियों की लापरवाही का खामियाजा बच्चे भुगत रहे हैं। बेटे व बेटियां सुरक्षित नहीं है। आंकड़ों के आधार पर चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि वर्ष 2022-23 में चार मौत हुई, 2023-24 में चार और 2024-25 में 17 मौते हुई है। विधायक बघेल ने कहा कि अफसर इस संबंध में लगातार गलत जानकारी दे रहे हैं। अधिकारी बार-बार गलत जानकारी दे रहे हैं। 20 दिसंबर को भी मेरे सवाल के जवाब में मंत्री ने गलत जानकारी दी थी। इस पर मंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, क्या कार्रवाई की गई है।

0 अजय ने ऐसे क्यों कहा- इस तरह के जवाब तो ना दिलवाइए

कृषि एवं अनुसंधान केंद्र में नियुक्तियों को लेकर मंत्री केदार कश्यप पूरे समय निरुत्तर नजर आए। मंत्री ने जब कहा कि भर्ती में गड़बड़ी को लेकर राजभवन में शिकायत की गई है,इसके चलते प्रक्रिया रूकी हुई है। इस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि अनुसंधान केंद्रों को लेकर शिकायत नहीं की गई है,कालेज में भर्ती को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। अजय चंद्राकर ने मंत्री से कहा कि सवाल के बाद 15 दिन में 140 लोगों की भर्ती कर ली गई है क्या। मंत्री को कोई जवाब देते नहीं बना तब विधायक अजय चंद्राकर ने फिर कहा इस तरह के जवाब तो ना दिलवाइए।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story