CG Vidhansabha Budget session 2025: धान खरीदी में अनियमितता, 71 कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही
CG Vidhansabha Budget session 2025:

CG Vidhansabha Budget session 2025: बिलासपुर। धान खरीदी में अनियमितता पर नेता प्रतिपक्ष ने आज सवाल विधानसभा में पूछा। नेता प्रतिपक्ष ने खरीफ विपणन वर्ष 2024–2025 में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में अनियमितता के मामलों और हुई कार्यवाही पर सवाल पूछा था। जिसके लिखित जवाब में खाद्य मंत्री ने यह जानकारी दी है।
धान उपार्जन में अनियमितता को लेकर डॉ. चरण दास महंत ने सवाल पूछा था. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 10.02.2025 तक समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में अनियमितता के कितने प्रकरण, कितनी मात्रा के तथा किस प्रकार के मामले आए है, जिलावार बताएं ? इन प्रकरणों पर क्या-क्या कार्यवाही की गई है? कितने प्रकरणों में एफ.आई.आर. कराई गई, कितने कर्मचारियों को निलंबित किया गया, कितने व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई? पंजीकृत किसानों तथा धान विक्रय करने वाले और नहीं करने वाले किसानों की संख्या कितनी-कितनी रही, जिलावार तथा रकबा सहित बताएं?
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने बताया खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 10.02.2025 तक समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में 46 अनियमितता के प्रकरण प्रकाश में आए है। धान उपार्जन केन्द्रों में अनियमितता के लिये 22 कर्मचारियों के विरूद्ध 08 एफ.आई.आर., 05 कर्मचारियों को निलंबित, 13 कर्मचारियों को नोटिस जारी, 21 कर्मचारियों को धान खरीदी कार्य से पृथक तथा 02 कर्मचारी को सेवा से पृथक किया गया, की गई कार्यवाही की गई है।