Begin typing your search above and press return to search.

CG Vidhansabha Budget Session 2025: हेल्थ पर आज हंगामा: प्रश्नकाल में CGMSC की दवा खरीदी और लॉ एंड आर्डर पर गूंजेगा सदन, सर्वाधिक 56 ध्यानाकर्षण

CG Vidhansabha Budget Session 2025: आज विधानसभा सत्र के नौवें दिन सर्वाधिक 56 ध्यानाकर्षण लगाए गए है। आयुष विश्वविद्यालय और नरेगा का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री अरुण सच,मंत्री केदार कश्यप और दयालदास बघेल के विभागों के अनुदान मांगों की चर्चा होगी।

Chhattisgarh VidhanSabha Budget session 2025
X
By Neha Yadav

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। आज विधानसभा सत्र का नौवां दिन है। आज सर्वाधिक 56 ध्यानाकर्षण लगाए गए हैं। इसके अलावा पंचायत मंत्री विजय शर्मा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आयुष विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पटल पर रखेंगे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सवालों का जवाब प्रस्तुत करेंगे।

प्रमुख ध्यानाकर्षणों में विधायक रिकेश सेन छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की मुख्य परीक्षा और अवसर परीक्षा के रिजल्ट की द्वितीय प्रति विद्यार्थियों को उपलब्ध नहीं करवाए जाने पर मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। विधायक चातुरी नंद महासमुंद जिले के धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने पर खाद्य मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। विधायक धर्मजीत सिंह,व्यास कश्यप, अजय चंद्राकर बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को नियम बदलकर उनकी नियुक्ति निरस्त करने की तरफ मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। विधायक अजय चंद्राकर और भावना बोहरा प्रदेश में गौ तस्करी और गौ मांस बिक्री को लेकर गृहमंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे। विधायक सुशांत शुक्ला और रिकेश सेन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रामचंद्रपुर का परीक्षा केंद्र बदलने से विद्यार्थियों को हो रही परेशानी की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव,मंत्री केदार कश्यप और मंत्री दयालदास बघेल के विभागों के वित्तीय वर्ष 2025 –26 के अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी। विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा प्रदेश के कार चालकों को सीट बेल्ट और 22 साल को हेलमेट अनिवार्य किए जाने का अशासकीय संकल्प पेश किया जाएगा। विधायक रिकेश सेन के द्वारा वैशाली नगर विधानसभा अंतर्गत नवोदय विद्यालय की स्थापना हेतु अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे। विधायक अजय चंद्राकर छत्तीसगढ़ राज्य श्रमिक नीति 2025 बनाए जाने हेतु अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करेंगे।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से पुलिस विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बना रहे आवासों की जानकारी, प्रदेश में बढ़ते अपराधों की जानकारी, नगर सेना में हो रहे भर्ती में गड़बड़ी, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली पर कार्यवाही, चिटफंड निवेशकों के पैसे की वापसी, पुलिस विभाग द्वारा प्रदत्त भत्तों की जानकारी, ग्राम पंचायत में पेशा नियम के तहत अध्यक्ष पद का चक्रानुक्रम, बस्तर रेंज में पुलिस निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक के ट्रांसफर, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना की जानकारी, सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी, प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक पदों की जानकारी, नगर सैनिकों को दिए जाने वाले भत्ते, नवीन जनपद पंचायत विकासखंड बनाने के संबंध में जानकारी, ग्राम पंचायतों को 15 वें वित्त की प्रदान राशि की जानकारी, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वीकृत कार्य, जेल के श्रमिकों के पारिश्रमिक राशि के अंतरण एवं भुगतान, मृत शिक्षा कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने की जानकारी मांगी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से रियेजेंट खरीदी, प्राइवेट और शासकीय नर्सिंग कॉलेजों की जानकारी, चिकित्सालयों में चिकित्सकों के स्वीकृत,कार्यरत और रिक्त पदों की जानकारी,गर्भवती महिलाओं को वितरित दवाएं एवं टीका, एएनएम की भर्ती, पैरामेडिकल काउंसिल एवं अध्ययन रजिस्ट्रार की नियुक्ति, हमर क्लीनिक के लिए बजट का आबंटन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेतु प्राविधानित योग्यता, चिकित्सालयों के सेफ्टी ऑडिट हेतु जारी निविदा, मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु भूमि का आबंटन, मेडिकल कॉलेजों में दवाई खरीदी में धांधली संबंधी प्रश्न पूछे गए थे।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story