Begin typing your search above and press return to search.

CG Vidhansabha Budget Session 2025: अफसरों ने मंत्री से दिलाया गलत जवाब: BJP विधायक ने RI परीक्षा स्कैम उठाया तो राजस्व मंत्री ने गृह विभाग पर डाल दिया

CG Vidhansabha Budget Session 2025: पटवारी से आरआई के पद पर हुई विभागीय पदोन्नति परीक्षा में धांधली की शिकायत पर आज विधानसभा में भाजपा के ही विधायक द्वारा सवाल उठाया गया। जिसके जवाब में राजस्व मंत्री ने जांच कराने और जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात शिकायतों के कुछ बिंदुओं पर गृह विभाग से जांच कराने की सदन में जानकारी दी है। विधायक के उस सवाल पर कि दोषियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होगी, राजस्व मंत्री इस संबंध में जवाब नहीं दे पाए. जबकि, वास्तविकता यह है कि गृह विभाग न तो कोई जांच एजेंसी है और न ही वह इसकी कोई जांच कर रहा

CG Vidhansabha Budget Session 2025: अफसरों ने मंत्री से दिलाया गलत जवाब: BJP विधायक ने RI परीक्षा स्कैम उठाया तो राजस्व मंत्री ने गृह विभाग पर डाल दिया
X
By Sandeep Kumar

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के मामले में विधानसभा में प्रश्न उठाया गया। जिस पर राजस्व मंत्री ने जवाब प्रस्तुत किया। खास बात यह है कि भाजपा के विधायक राजेश मूणत ने राजस्व निरीक्षक की विभागीय भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता पर सवाल उठाया। राजेश मूणत के द्वारा पूछे गए लिखित प्रश्न का राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने लिखित जवाब दिया। मंत्री ने बताया कि जांच रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर गृह विभाग से जांच कराई जा रही है।

विधायक राजेश मूणत ने लिखित प्रश्न करते हुए पूछा था कि क्या राजस्व मंत्री यह बताएंगे कि जनवरी 2024 पटवारी से राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी तथा उसका परीक्षण किया जा रहा है। विधायक मूणत ने एक साथ दो सवाल किए और दोनों का जवाब भी मांगा। विधायक ने अपने सवाल में पूछा कि यदि हां तो शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है, यदि परीक्षण ही किया जा रहा है तो करवाई कब तक की जाएगी?

0 पांच सदस्यीय जांच दल ने सौंप दी है रिपोर्ट

विधायक मूणत के सवाल पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि पटवारी से राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु पांच सदस्यीय जांच दल बनाई गई थी,उक्त समिति द्वारा जांच प्रतिवेदन विभाग को सौंपी जा चुकी है। शिकायतों के कुछ बिंदुओं पर गृह विभाग से जांच कराई जा रही है। जांच प्रक्रियाधीन होने से समय सीमा बताया जाना संभव नहीं है।

गृह विभाग से कोई जांच नहीं

मामले की लीपापोती के लिए राजस्व विभाग ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ को जांच के लिए पत्र लिखा था. पिंगुआ ने इसे ख़ारिज करते हुए कहा था कि गृह विभाग कोई जांच एजेंसी नहीं है. राजस्व विभाग को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज़ कराना चाहिए. राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मंत्री से सदन में गलत जवाब दिलवा दिया. जाहिर है, गृह विभाग इसकी कोई जांच नहीं कर रहा.

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story